गोल्ड क्वाइन लेकर दिया 16.99 लाख, सोने की दुकान का खाता बैंक ने किया होल्ड

कोतवाली थाने के डाकबंगला चौराहा के समीप स्थित एक सोने की दुकान से एक व्यक्ति ने गोल्ड क्वाइन की खरीदारी की और 16.99 लाख रुपये पेमेंट किया.

By KUMAR PRABHAT | May 31, 2025 10:08 PM
an image

संवाददाता, पटना कोतवाली थाने के डाकबंगला चौराहा के समीप स्थित एक सोने की दुकान से एक व्यक्ति ने गोल्ड क्वाइन की खरीदारी की और 16.99 लाख रुपये पेमेंट किया. लेकिन अगले ही दिन सोने की दुकान का खाता बैंक ने होल्ड कर दिया. जिस तरह से यह घटना हुई है, उससे स्पष्ट है कि सोना दुकानदार के साथ जालसाजी की गयी है. इस संबंध में दुकानदार शेखर केसरी ने कोतवाली थाने में आशीष कुमार व राहुल कुमार आदि के खिलाफ केस दर्ज कराया है. शेखर केसरी ने पुलिस को बताया है कि उनकी दुकान में आशीष नाम का व्यक्ति आया और उसने गोल्ड क्वाइन की खरीदारी की. जिसका बिल करीब 16.96 लाख रुपये हुआ. लेकिन उसने 16.99 लाख का पेमेंट किया और उसे बाकी तीन हजार रुपये लौटा दिये गये. इसके बाद आशीष नाम का व्यक्ति गोल्ड क्वाइन लेकर निकल गया. साथ ही अगले दिन सोना दुकान के खाते पर बैंक ने रोक लगा दी और क्रेडिट किये गये पैसों को होल्ड कर दिया गया. बैंक से जब जानकारी ली गयी तो यह पता चला कि राहुल नाम के व्यक्ति ने रोक लगवायी है. उसने यह कह कर रोक लगवायी है उसने किसी को पैसा दिया था, अब वह रिस्पांस नहीं दे रहा है. विदित हो कि इस तरह की एक घटना अशोक राजपथ के भी एक दुकानदार के साथ हुई थी. इस घटना को साइबर बदमाशों ने अंजाम दिया था. वे सोने की दुकान से लाखों का सोने का सामान लेकर चले गये और साइबर क्राइम से आये पैसों से पेमेंट कर दिया. लेकिन बैंक ने तुरंत ही सोने के दुकानदार के खाते पर रोक लगा दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version