अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना से 70 वीं बीपीएससी के 1728 आवेदकों को मिली प्रोत्साहन राशि

अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना से 70 वीं बीपीएससी के 1728 आवेदकों को मिली प्रोत्साहन राशि

By Mithilesh kumar | April 8, 2025 6:15 PM
an image

संवाददाता,पटना पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रों को मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की तैयारी के लिए प्रोत्साहित करना है, जिससे वे बिना किसी वित्तीय कठिनाई के अपनी तैयारी जारी रख सकें.इस योजना के तहत विभाग को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कुल 2363 आवेदन प्राप्त हुए हैं. 70वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए प्राप्त 2099 आवेदनों में से 1728 पात्र अभ्यर्थियों को प्रत्येक को 50 हजार रुपये का भुगतान किया जा चुका है. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए प्राप्त 39 आवेदनों में से 21 अभ्यर्थियों को पात्रतानुसार एक लाख रुपये प्रति अभ्यर्थी की प्रोत्साहन राशि वितरित की गयी है. यूपीएससी सीडीएसई/सीएपीएफ/एनडीए/एनए परीक्षाओं के लिए प्राप्त 33 आवेदनों के अंतर्गत आगे के चरणों की तैयारी हेतु प्रत्येक अभ्यर्थी को 50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी. एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए प्राप्त 165 आवेदनों में प्रत्येक अभ्यर्थी को 30 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. आरबीआई ग्रेड बी और एसबीआई/आईबीपीएस परीक्षाओं के लिए अब तक प्राप्त 27 आवेदनों पर प्रत्येक अभ्यर्थी को 30 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी. इस योजना के अंतर्गत, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रारंभिक चरणों को उत्तीर्ण करने वाले अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 30 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. यह सहायता छात्रों को मुख्य परीक्षा और आगे के चरणों की तैयारी के लिए सक्षम बनाती है. जो अभ्यर्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रारंभिक चरण को उत्तीर्ण करते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट https://bcebconline.bihar.gov.in के माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. सरकार ने सभी इच्छुक अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे वेबसाइट पर जाकर योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करें और इस योजना का लाभ उठायें. बिहार सरकार का पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य और उच्च सरकारी सेवाओं में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version