Home बिहार पटना विश्वविद्यालयों के पेंशनधारकों को जनवरी की पेंशन भुगतान के लिए 179 करोड़ जारी

विश्वविद्यालयों के पेंशनधारकों को जनवरी की पेंशन भुगतान के लिए 179 करोड़ जारी

0
विश्वविद्यालयों के पेंशनधारकों को जनवरी की पेंशन भुगतान के लिए 179 करोड़ जारी

– 10 विश्वविद्यालयों के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी को जनवरी के वेतन भुगतान के लिए भी राशि जारी

संवाददाता,पटना

शिक्षा विभाग ने राज्य के अधिकतर परंपरागत विश्वविद्यालयों के अवकाशप्राप्त कर्मचारियों की पेंशन एवं वर्तमान में कार्यरत शिक्षक/शिक्षकेतर कर्मियों के जनवरी माह के वेतन के लिए राशि जारी की है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्य के सभी परंपरागत विश्वविद्यालयों में सेवानिवृत्त शिक्षक/शिक्षकेतर कर्मियों के माह जनवरी तक के सेवांत लाभ के भुगतान के लिए 179.35 करोड़ रुपये हाल ही में जारी किये गये हैं. यह राशि गैर-वेतनादि मद में में दी गयी है.

शिक्षा विभाग की तरफ से जारी की गयी यह राशि पटना विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, बीएन मंडल विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय,मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्याल, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पूर्णिया विश्वविद्यालय और मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए जारी की गयी है.

इसी तरह राज्य के परंपरागत विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षकेतर कर्मियों के माह जनवरी के वेतन के भुगतान के लिए 149.88 करोड़ रुपये सहायक अनुदान के रूप में जारी कर दी गयी है. यह समूची राशि विश्वविद्यालय वार दी गयी हैं. यह राशि पटना विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय,तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय और पूर्णियां विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए है.हालांकि, विश्वविद्यालयों के शिक्षक/शिक्षकेतर कर्मियों एवं पेंशन धारकों की फरवरी की देनदारी फिर भी वापस रह गयी है. उम्मीद जतायी जा रही है कि जल्दी ही शेष माह की राशि भी मार्च के महीने के भुगतान के साथ ही कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version