प्रमोद झा,पटना : पटना जिले में वोटिंग करने को लेकर कराये गये सर्वे में 18.7% लोग नौकरी करने के कारण बाहर रहने से वोट नहीं करने की बात कही. ऐसे वोटरों ने आने-जाने में अधिक खर्च, छुट्टी का अभाव आदि कारण बताये. वोटर आइकार्ड नहीं होने से 7.5% लोग वोट नहीं कर पाते हैं. ऐसे 41.4% वोटर परिवार में देख कर वोट करते हैं. चुनाव में खड़े उम्मीदवार के कहने पर 40.3% वोटर वोट देते हैं. कुछ भी नहीं बदलने की धारणा रखनेवाले व अच्छा उम्मीदवार नहीं होने की बात कह कर 0.9% वोटर वोट नहीं देते हैं. बूथों पर लंबी कतार देख कर वोट नहीं देने वाले वाेटर 0.3% है. शहरों में ऐसे वोटरों की संख्या अधिक है.
संबंधित खबर
और खबरें