देश के 29 अलग-अलग हिस्सों से बिहार के 20 स्टेशनों पर आज आयेंगी 50 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें

पटना : दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के प्रवासी मजदूरों के अपने गृह राज्य आने का सिलसिला जारी है. पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार, 20 मई, 2020 बुधवार को 50 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें बिहार आयेंगी. इन ट्रेनों से करीब 50 हजार प्रवासी मजदूरों को बिहार लाये जाने की संभावना है. इनमें आज दो ट्रेनें पश्चिमोत्तर बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया से मध्य बिहार के बरौनी स्टेशन पहुंचेगी. जबकि, बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट के जलालपुर से आज पांच श्रमिक स्पेशल ट्रेनें खुलेंगी. सुबह आठ बजे और 9:30 बजे सुपौल, 11:30 बजे अररिया, 1:00 बजे कटिहार और शाम 3:00 बजे मधुबनी के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें खुलेंगी.

By Kaushal Kishor | May 20, 2020 1:05 PM
feature

पटना : दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के प्रवासी मजदूरों के अपने गृह राज्य आने का सिलसिला जारी है. पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार, 20 मई, 2020 बुधवार को 50 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें बिहार आयेंगी. इन ट्रेनों से करीब 50 हजार प्रवासी मजदूरों को बिहार लाये जाने की संभावना है. इनमें आज दो ट्रेनें पश्चिमोत्तर बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया से मध्य बिहार के बरौनी स्टेशन पहुंचेगी. जबकि, बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट के जलालपुर से आज पांच श्रमिक स्पेशल ट्रेनें खुलेंगी. सुबह आठ बजे और 9:30 बजे सुपौल, 11:30 बजे अररिया, 1:00 बजे कटिहार और शाम 3:00 बजे मधुबनी के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें खुलेंगी.

दूसरे राज्यों से बिहार विभिन्न स्टेशनों पर आज श्रमिक स्पेशल ट्रेनें पहुंचेंगी. बिहार के बेतिया, बरौनी, गया, सहरसा, मोतिहारी, समस्तीपुर, बिहारशरीफ, मधुबनी, अररिया, कटिहार, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, रक्सौल, पटना, बांका, भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा, छपरा और खगड़िया स्टेशनों पर श्रमिक स्पेशल ट्रेनें दादरी, दनकौर, कर्मनाशा, दिल्ली, विरमगाम, मुंबई, गाजियाबाद, पानीपत, मोहाली, अंबाला, रामपुर, देहरादून, पटियाला, सहारनपुर, बांद्रा, जलालपुर, सूरत, नयी दिल्ली, नंबूर, ओंगोल, लिंगमपल्ली, चेन्नई, कोयम्बटूर, भिवंडी, वापी, मुंबई, बेंगलुरु, हबीबगंज और बेलोनिया से आयेंगी.

कहां-कहां से आयेंगी श्रमिक स्पेशल ट्रेनें

बेतिया से बरौनी

दादरी से गया

बरौनी से बेतिया

दादरी से सहरसा

दादरी से मोतिहारी

दनकौर से सहरसा

दादरी से समस्तीपुर

कर्मनाशा से बिहारशरीफ

दानापुर से मधुबनी

कर्मनाशा से अररिया

कर्मनाशा से कटिहार

दिल्ली से बिहारशरीफ

दिल्ली से हाजीपुर

विरमगाम से मोतिहारी

मुंबई से मुजफ्फरपुर

गाजियाबाद से रक्सौल

गाजियाबाद से पटना

दिल्ली से बांका

पानीपत से भागलपुर

गाजियाबाद से मुजफ्फरपुर

मोहाली से बेतिया

मोहाली से पूर्णिया

अंबाला से भागलपुर

रामपुर से कटिहार

देहरादून से खगड़िया

देहरादून से अररिया

पटियाला से बरौनी

सहारनपुर से दरभंगा

बांद्रा से पूर्णिया

जलालपुर से कटिहार

सूरत से छपरा

सूरत से दानापुर

सूरत से दरभंगा

सूरत से मुजफ्फरपुर

नयी दिल्ली से मुजफ्फरपुर

नंबूर से दरभंगा

ओंगोल से मुजफ्फरपुर

लिंगमपल्ली से बरौनी

लिंगमपल्ली से गया

चेन्नई से सहरसा

चेन्नई से बरौनी

कोयम्बटूर से मधुबनी

भिवंडी से मधुबनी

वापी से दानापुर

मुंबई से किशनगंज

मुंबई से कटिहार

बेंगलुरु से मधुबनी

हबीबगंज से अररिया

बेलोनिया से गया

मालूम हो कि भारतीय रेलवे ने एक मई से लेकर अब तक 1,600 से ज्यादा श्रमिक स्पेशल ट्रेनें पूरे देश में चला चुकी हैं. इनमें बिहार में 428 से अधिक ट्रेनों को अनुमति दी गयी है. रेल मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक, अगले दो दिन में रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या दोगुनी करके 400 प्रतिदिन करेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version