-एनसीटीइ ने कहा है कि इस बार देश भर से 763 संस्थानों ने आइटीइपी के लिए किया है आवेदन
संवाददाता, पटना
एनटीए के टेस्ट में 44927 स्टूडेंट्स हुए शामिल
चार वर्ष के टीचिंग कोर्स के लिए नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कराता है. इश बार 54,470 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया और 44,927 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया है. अभी आइटीइपी चार आइआइटी, छह एनआइटी, 21 सेंट्रल यूनिवर्सिटी, 18 स्टेट यूनिवर्सिटी और 12 राज्य सरकारी कॉलेजों में यह कोर्स चल रहा है. अभी 6100 सीटें हैं, जिसे 2025 में बढ़ा कर नौ हजार से अधिक करने की योजना है. चार साल के बीएड कोर्स देश के चार आइआइटी खड़गपुर, भुवनेश्वर, रोपड़ और जोधपुर में कर सकते हैं. इसके अलावा एनआइटी तमिलनाडु में बीए-बीएड कोर्स है और पांच एनआइटी में बीएससी बीएड कोर्स है.
दो साल के बीएड की मान्यता देना किया बंद
एनसीटीइ ने 2024 से दो वर्षीय बीएड कोर्स की मान्यता देना बंद कर दिया है. यानी अब दो साल के बीएड कोर्स के लिए परमिशन नहीं मिलेगी. इसके बजाय, चार वर्षीय बीएड कोर्स को मान्यता दी जायेगी. इसी कारण 2025 में 763 संस्थानों ने चार वर्षीय बीएड कोर्स संचालित करने के लिए आवेदन दिया है. अब सभी संस्थानों को 2030 तक चार वर्षीय बीएड कोर्स के लिए मान्यता लेनी होगी. इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम लागू होने से दो वर्षीय बीए-बीएड और बीएससी-बीएड को बदल देगा. यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार किया गया है, जिसका उद्देश्य शिक्षक शिक्षा को और अधिक मजबूत करना है. हालांकि, एनसीटीइ ने 2026-27 शैक्षणिक सत्र से एक वर्षीय बीएड और एमएड कोर्स फिर से शुरू करने की घोषणा की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान