जिले के 1851 स्कूलों को आज मिलेंगे नये प्रधानाध्यापक

जिले के किसी भी सरकारी स्कूलों में अब प्रभारी प्रधान शिक्षक और उत्क्रमित व नवस्थापित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाध्यापक नहीं रहेंगे

By AMBER MD | July 18, 2025 7:31 PM
an image

-प्रधानाध्यापक को आज और प्रधान शिक्षक को 20 जुलाई को मिलेगा नियुक्ति पत्र

संवाददाता, पटना

जिले के किसी भी सरकारी स्कूलों में अब प्रभारी प्रधान शिक्षक और उत्क्रमित व नवस्थापित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाध्यापक नहीं रहेंगे. जिले के स्कूलों में खाली पदों पर प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति कर दी गयी है. इससे पहले इन स्कूलों में प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक का पद प्रभार में था. जिला स्तर पर नियुक्त प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापकों की काउंसेलिंग प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी साकेत रंजन ने बताया कि बीपीएससी द्वारा नियुक्त जिले के प्रधान शिक्षकों की सूची तैयार कर स्कूल भी आवंटित कर दिया गया है. जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में कुल 1852 स्थायी प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. नियुक्त किये गये सभी शिक्षकों की काउंसेलिंग प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है. चयनित सभी प्रधान शिक्षकों को नियुक्ति व पदस्थापन पत्र 20 जुलाई को शहर के छज्जूबाग स्थित सिन्हा लाइब्रेरी में बांटा जायेगा. उम्मीदवारों से सुबह 10 से पांच बजे के बीच निर्धारित स्थल पर पहुंच कर नियुक्ति व पदस्थापन पत्र प्राप्त करने को कहा गया है. उम्मीदवारों को अपना मूल प्रवेशपत्र, औपबंधिक पत्र, आधार कार्ड के साथ खुद उपस्थित होना अनिवार्य है. किसी भी परिस्थिति में नियुक्ति पत्र अभ्यर्थी के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को नहीं दिया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि उत्क्रमित व नवस्थापित उच्च माध्यमिक स्कूलों में भी स्थायी प्रधानाध्यापकों को स्कूल आवंटित कर दिया गया है. इन नवनियुक्त प्रधानाध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र, पदस्थापन व योगदान पत्र 19 जुलाई को शहर के गर्दनीबाग स्थित शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बांटा जायेगा. अभ्यर्थियों को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे के बीच निर्धारित स्थल पर पहुंच कर नियुक्ति पत्र प्राप्त करने को कहा गया है. पटना हाइस्कूल में नियुक्ति पत्र वितरण के लिए छह काउंटर बनाये गये हैं. नियुक्ति पत्र वितरण के लिए कर्मचारियों को कार्य भी आवंटित कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version