बिहार हैंडबॉल संघ को मिले 19 हैंडबॉल रेफरी

बिहार हैंडबॉल संघ के तत्वावधान में बिहार राज्य हैंडबॉल रेफरी की तीन दिवसीय क्लिनिक सह ऑनलाइन परीक्षा गुरुवार को नवादा में सम्पन्न हुई. इसमें 19 सीनियर खिलाड़ी प्रतिभागियों ने परीक्षा पास की जिन्होंने राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में तकनीकी कार्य मे सहयोग किया.

By DHARMNATH PRASAD | June 27, 2025 12:51 AM
an image

पटना. बिहार हैंडबॉल संघ के तत्वावधान में बिहार राज्य हैंडबॉल रेफरी की तीन दिवसीय क्लिनिक सह ऑनलाइन परीक्षा गुरुवार को नवादा में सम्पन्न हुई. इसमें 19 सीनियर खिलाड़ी प्रतिभागियों ने परीक्षा पास की जिन्होंने राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में तकनीकी कार्य मे सहयोग किया. रेफरी क्लिनिक सह परीक्षा एचएफआइ के एनआइएस कोच महेश हुड्डा की देख-रेख में सम्पन्न हुई. रेफरी क्लिनिक में शामिल सभी प्रशिक्षुओं को हैंडबॉल खेल नियम और उसकी बारीकियों से अवगत कराया गया. उसके बाद ऑनलाइन परीक्षा हुई. जिसका परिणाम कोच सह परीक्षक महेश हुड्डा ने जारी किया. बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, डॉ अनुज सिंह ने सभी उतीर्ण हैंडबॉल रेफरी को प्रमाण पत्र देकर शुभकामना दी. हैंडबॉल रेफरी बनने वालों में सारण से आकाश कुमार, राजा कुमार सिंह, पुष्पा कुमारी, रिंकी कुमारी, सौम्या कुमारी, नालंदा से संजीत कुमार, सौरभ, बक्सर से सोनू कुमार, आनंद कुमार, पटना से शोभा कुमारी, मुंगेर से अभय आनंद, अंकेश कुमार, शिवम, शेखपुरा से सूरज कुमार, भूषण कुमार, पूर्वी चंपारण मोतिहारी से संतोष कुमार, विजय कुमार राम, बेगूसराय से कल्पना कुमारी, राजा कुमार शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version