संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक व्यावसायिक कोर्स (10,188 सीटों पर) सत्र 2025-28 में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि 27 जून है. व्यावसायिक कोर्स में आवेदन की प्रक्रिया काफी धीमी है. अब तक कुल 1900 आवेदन प्राप्त हुए हैं. विभिन्न सरकारी कॉलेजों में करीब तीन हजार सीटों पर एडमिशन होना है. अन्य सीटों पर प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन होगा. पीपीयू में आवेदन की अंतिम तिथि 27 जून निर्धारित है. कक्षा का संचालन 24 जुलाई से होगा. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि सुधार के लिए अभ्यर्थी 28 जुलाई को वेबसाइट पर जाकर कर सकते है. इसके बाद मेधा सूची जारी की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें