पटना. जल-जीवन-हरियाली के तहत राज्यभर के 1976 सार्वजनिक तालाबों का जीर्णोद्धार होगा. सरकार की ओर से इसकी स्वीकृति दे दी गयी है. जमुई में 275, बांका में 116, भागलपुर में 101, पूर्वी चंपारण में 98, समस्तीपुर में 90, गोपालगंज में 87, सीवान में 84, कैमूर में 82, नवादा में 80, गया में 81 सार्वजनिक तालाबों का जीर्णोद्धार होगा. नालंदा में 75, दरभंगा में 65, पश्चिम चंपारण में 58, सारण में 68, मुजफ्फरपुर में 60, बक्सर में 52, मधुबनी में 53, वैशाली में 43 और कटिहार में भी 43 तालाबों का जीर्णोद्धार कराया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें