पटना. पटना सिटी के रहने वाले आदित्य राज से साइबर शातिरों ने ऑनलाइन जाॅब के नाम पर दो लाख 22 हजार 400 रुपये की ठगी कर ली है. आदित्य ने बताया कि शातिर ने वाट्सएप कॉल कर कहा कि गूगल मैप पर रेटिंग कर घर बैठे पैसा कमा सकते हैं. इसके बाद टेलीग्राम पर ग्रुप से जोड़ कर 25 टास्क दिये गये. शुरू के दो टास्क में तो पैसा दिया, लेकिन इसके बाद शातिर मोटी रकम मांगने लगा. पैसा नहीं होने के कारण दोस्त से मांग दो लाख 22 हजार 400 रुपये दिये. इसके बाद कहा कि आपका पैसा फ्रीज हो गया. इसके निकालने के लिए और पैसा देना होगा. पैसा नहीं देने पर ग्रुप से निकाल नंबर स्विच ऑफ कर दिया. इस संबंध में आदित्य ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
संबंधित खबर
और खबरें