पिछले 30 वर्षों के कुल 2.34 करोड़ निबंधन दस्तावेजों का हुआ डिजिटाइजेशन

पिछले 30 वर्षों के कुल 2.34 करोड़ निबंधन दस्तावेजों का हुआ डिजिटाइजेशन

By Mithilesh kumar | April 4, 2025 6:56 PM
an image

संवाददाता,पटना बिहार में पिछले तीस सालों में कुल दो करोड़ 34 लाख निबंधित दस्तावेजों का डिजिटाइजेशन हुआ है. 1908 से लेकर वर्ष 1990 तक कुल पांच करोड़ निबंधित दस्तावेजों को डिजिटाइज किया जाना है. इसके लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है. 1995 से 2025 तक कुल 2.34 करोड़ निबंधित दस्तावेजों का डिजिटाइजेशन का काम पूरा किया जा चुका है. इससे लोगों को अब जमीन और मकान के दस्तावेजों को ऑनलाइन देखने में सुविधा मिल जायेगी. इसके साथ ही निबंधन विभाग ने 2024-25 में राजस्व लक्ष्य का 102 प्रतिशत हासिल किया है. बीते वर्ष लक्ष्य सात हजार पांच सौ करोड़ रुपए था.इसके विरुद्ध कुल सात हजार, 648.88 करोड़ रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई है. 2023-24 में यह लक्ष्य सात हजार करोड़ रुपए निर्धारित था. जिसके विरुद्ध कुल छह हजार, 170.91 रुपए की प्राप्ति हुई थी.विगत वित्तीय वर्ष की तुलना में राजस्व की प्राप्ति में 24 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. 2024-25 में निबंधित दस्तावेजों की कुल संख्या 17 लाख, 51 हजार, 510 है. यह 2023-24 की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक है.2025-26 के लिए राजस्व संग्रहण का निर्धारित लक्ष्य आठ हजार 250 करोड़ रुपए है. ई-निबंधन सॉफ्टवेर राज्य सरकार ने आमजन की सुविधा के लिए ई-निबंधन सॉफ्टवेयर भी लांच किया है. इससे लोग घर बैठे निबंधन के लिए आवेदन, अपडेट की स्थिति, जमीन की श्रेणी, देय शुल्क और ई-केवाइसी कर सकेंगे. निबंधन प्रक्रिया पेपरलेस करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चार कार्यालयों में काम चालू है.इससे पक्षकारों को दस्तावेज तैयार करने और उसे स्कैन करने से छुटकारा मिल गया है. विभाग की ओर से सभी पदाधिकारियों को निबंधन के लिए लैपटॉप दिया गया है. नया निबंधन कार्यालय राज्य में फिलहाल कुल 140 निबंधन कार्यालय कार्यरत हैं.जिसमें राज्य के सभी 38 जिलों में निबंधन कार्यालय के साथ-साथ कुल 102 अवर निबंधन कार्यालय काम कर रहे हैं. 2025 में कुल तीन नए निबंधन कार्यालय वीरपुर (सुपौल), सोनवर्षा (सहरसा) और पालीगंज (पटना) बनाये गये हैं. * ई-स्टाम्प विभागीय सॉफ्टवेर से सभी निबंधन कार्यालयों में ई-स्टांप की बिक्री को-ऑपरेटिव बैंक के माध्यम से की जा रही है.निबंधन कार्यालयों में फ्रैंकिंग मशीन से एक हजार रुपए तक के गैर न्यायिक मुद्रांक निर्गत कर उसकी बिक्री की जा रही है. उच्च न्यायालय और राज्य के सभी 60 व्यवहार न्यायालयों में भी ई-कोर्ट फीस की बिक्री की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version