2.56 लाख टन चावल अभी एसएफसी के गोदामों में नहीं पहुंचा

पैक्सों से खरीद की गयी धान का चावल बनाकर एसएफसी को आपूर्ति करने की तिथि 10 अगस्त तक निर्धारित कर दी गयी है.

By RAKESH RANJAN | July 28, 2025 1:02 AM
an image

पटना. पैक्सों से खरीद की गयी धान का चावल बनाकर एसएफसी को आपूर्ति करने की तिथि 10 अगस्त तक निर्धारित कर दी गयी है. इस विस्तारित अवधि में भी चावल आपूर्ति की रफ्तार काफी कम है. बीते 10 जुलाई को तिथि विस्तारित की गयी थी. अभी तक दो लाख 56 हजार एमटी चावल की आपूर्ति की जानी शेष है. राज्य के सभी जिलों में निर्धारित संख्या में चावल के लॉट एसएफसी के गोदामों में नहीं जा रहे हैं. अभी नालंदा, कैमूर, गया, सारण नवादा, रोहतास और सीवान में दस हजार एमटी से अधिक चावल बकाया है. पूर्व में एसएफसी को चावल आपूर्ति की तिथि 15 जून ही निर्धारित की गयी थी. इस दिन तक 22.06 लाख टन चावल की ही आपूर्ति हुई थी. अभी भी 4.56 लाख टन चावल की आपूर्ति की जानी थी. इस कारण सहकारी बैंक की बड़ी राशि लगभग 1500 करोड़ रुपये फंसी हुई थी. पैक्सों एवं व्यापार मंडलों के डिफॉल्टर होने का खतरा भी उत्पन्न हो गया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version