2000 Rs. Note Scam: पटना में 2000 रुपए के बदलने के खेल का पर्दाफाश

पटना के पाटलीपुत्र स्टेशन के पास आज लखनऊ इंटेलिजेंस की टीम ने बंद हो चुके 2000 रुपये के नोट को बदलने के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है, जहां से 9 लाख 74 हजार रुपये कैश जब्त किए गए और कुल 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया.

By Ravi Ranjan | April 4, 2024 6:32 PM
an image

2000 Rs. Note Scam: बिहार की राजधानी पटना में आज 9 लाख 74 हजार रुपए की राशि जब्त की गई जो 2000 के बंद हो चुके नोटों के रूप मे थे. दरअसल यहाँ बंद हो चुके 2000 रुपये के नोटों को बदलने का गोरखधंधा चल रहा था. इस मामले मे लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस को 5 करोड़ के नोट बदले जाने की सूचना मिली थी. इसी गुप्त सूचना के आधार पर इंटेलिजेंस की टीम ने छापेमारी कर रुपए 2000 के नोटों के साथ साथ इसमे संलिप्त 12 लोगों को भी गिरफ्तार किया.

लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम को इस बात की गोपनीय सूचना पहले हीं मिल गई थी. इंटेलिजेंस की टीम ने तब योजना बनाकर मिली टिप के आधार पर राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत, पाटलिपुत्र जंक्शन के पास पाटलिपुत्र हेरिटेज अपार्टमेंट के रूम नंबर 208 में दबिश दी और मौके से 2000 के बंद हो चुके नोटों के रूप में कुल 9 लाख 74 हजार रुपए रिकवर किए. इंटेलिजेंस की धार के बाद उक्त मामले में सलिप्त पूरे गुट पर FIR भी दर्ज किया गया है.

2016 में लागू नोटबंदी के बाद 2000 रुपये का नोट आया था चलन में

साल 2016 में तत्कालीन केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी लागू की गई थी. इस दौरान पुराने 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद कर 2000 रुपए के नोट को चलन मे लाया गया था.

2023 में फिर से बंद कर दिया गया 2000 का नोट

पिछले साल 19 मई 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक ने फिर से नोटबंदी करते हुए 2000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया था. लेकिन इस बार नोटबंदी थोड़ी सुविधाजनक थी. दरअसल 2000 रुपये के नोट को मार्केट मे सर्कुलेशन से बाहर करने से पहले इन नोटों का सर्कुलेशन सरकार ने बैंकों के जरिए रोक दिया था.

यह भी पढ़ें : जाली नोट के कारोबारी गिरोह का पर्दाफाश, सीतामढ़ी पुलिस ने नेपाल सीमा से तीन लोगों को दबोचा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version