संवाददाता, पटनाबिहार पुलिस में नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए शुक्रवार का दिन बड़ी खबर लेकर आया. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने पटना स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि विज्ञापन संख्या 01/2023 के तहत 21,391 सिपाही पदों पर अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है. सभी पदों को भर दिया गया है. इसमें 11,178 महिलाएं और 8 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी भी सफल हुए हैं.
17.87 लाख ने किया था आवेदन
इस भर्ती के लिए 17.87 लाख युवाओं ने आवेदन किया था, जिनमें से 11.95 लाख ने लिखित परीक्षा दी. इनमें से 1.07 लाख को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीइटी) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया. पीइटी में 86,539 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें से प्रदर्शन के आधार पर 21,391 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन हुआ.
बिहार पुलिस के लिए 19,958 और विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी) के लिए 1,433 चयनित
चयनित अभ्यर्थियों में बिहार पुलिस के लिए 19,958 और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी) के लिए 1,433 उम्मीदवारों को स्थान मिला है. 30 गृहरक्षक और 68 स्वतंत्रता सेनानी आश्रित भी चयनितों में शामिल हैं. 1 जून से 30 जून 2025 के बीच चयनित अभ्यर्थियों को अपने संबंधित इकाई में योगदान देना होगा. इसके लिए आवश्यक दस्तावेज और निर्देश पर्षद की वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in पर उपलब्ध हैं. जितेन्द्र कुमार ने कहा कि नियुक्ति से पहले चरित्र सत्यापन और चिकित्सीय परीक्षण संबंधित नियुक्ति प्राधिकारों द्वारा किया जाएगा. केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष ने पारदर्शी और समावेशी चयन प्रक्रिया को राज्य की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया.
किस वर्ग से कितने चयनित
बिहार पुलिस में और 19,838 सिपाहियों की होगी बहाली, प्रक्रिया तेज, 17 लाख से अधिक आवेदन
लिखित परीक्षा आगामी महीनों में संभावित, पारदर्शिता के लिए आवेदन समीक्षा जारी
बिहार पुलिस में 19,838 सिपाहियों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है़ अब तक इस बहाली के लिए 17 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि विज्ञापन संख्या 01/2025 के इतनी बड़ी संख्या में आए आवेदनों की समीक्षा और डिजिटल स्क्रूटनी की जा रही है़ आवेदनों की समीक्षा पूरी होने के बाद आगामी कुछ महीनों में लिखित परीक्षा कराई जाएगी. आवेदकों की संख्या को देखते हुए परीक्षा कई चरणों में आयोजित की जा सकती है. केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने अभ्यर्थियों से पर्षद की वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट लेते रहने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है