पटना. राज्य में 23 हजार 541 किमी लंबाई में ग्रामीण सड़कों को गड्ढामुक्त करने की समय-सीमा 15 जुलाई, 2025 तय की गयी है. इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है. साथ ही इन सड़कों के रखरखाव की प्रशासनिक मंजूरी दे दी गयी है. इन सड़कों को फिलहाल गड्ढामुक्त करने के बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 में इन्हें सतह तक पूरी तरह से मजबूत करने का काम किया जायेगा. इसका मकसद ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आवागमन की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध करवाना है. खासकर बरसात के दौरान लोगों को आने-जाने में सुविधा हो सकेगी.
संबंधित खबर
और खबरें