राज्य में 15 जुलाई तक गड्ढामुक्त होंगी 23,541 किमी लंबी ग्रामीण सड़कें

राज्य में 23 हजार 541 किमी लंबाई में ग्रामीण सड़कों को गड्ढामुक्त करने की समय-सीमा 15 जुलाई, 2025 तय की गयी है.

By RAKESH RANJAN | June 12, 2025 1:09 AM
feature

पटना. राज्य में 23 हजार 541 किमी लंबाई में ग्रामीण सड़कों को गड्ढामुक्त करने की समय-सीमा 15 जुलाई, 2025 तय की गयी है. इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है. साथ ही इन सड़कों के रखरखाव की प्रशासनिक मंजूरी दे दी गयी है. इन सड़कों को फिलहाल गड्ढामुक्त करने के बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 में इन्हें सतह तक पूरी तरह से मजबूत करने का काम किया जायेगा. इसका मकसद ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आवागमन की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध करवाना है. खासकर बरसात के दौरान लोगों को आने-जाने में सुविधा हो सकेगी.

सूत्रों के अनुसार सड़कों को गड्ढामुक्त करने का काम मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत किया जा रहा है. इस योजना की मंजूरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 14 नवंबर, 2024 को दी थी. इसका उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सड़कों को लंबे समय तक बेहतर और प्रभावी रखरखाव करना है. 23 हजार 541 किमी लंबाई में ये ग्रामीण सड़कें 31 मार्च ,2024 तक पंचवर्षीय रूटीन अनुरक्षण (मॉनीटरिंग) अवधि से बाहर हो चुकी हैं. इनकी संख्या करीब 13 हजार 452 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version