पटना वीमेंस में दीक्षांत समारोह, 26 छात्राओं को मिला गोल्ड मेडल

इस ग्रेजुएशन डिग्री सेरेमनी में ग्रेजुएशन बैच 2021-2024, बीएड प्रोग्राम सत्र 2022-2024 और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम बैच 2023-2024 की 1200 छात्राओं ने भाग लिया

By JUHI SMITA | March 28, 2025 7:30 PM
an image

– यूजी में 1104, पीजी डिप्लोमा और बीएड में 96 छात्राओं को मिली डिग्री

संवाददाता,पटना

नये सत्र में शुरु होगा दो पीजी और एक यूजी कोर्स

आप जहां भी जायेंगी अपने कॉलेज का प्रतिनिधित्व करेंगी

—————–

गोल्ड मेडलिस्ट से बात

अभी मैं बेंगलुरु में हूं. डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन से बीएड में 9.67 सीजीपीए प्राप्त हुए हैं. डिग्री लेना मेरे लिए गर्व की बात है. आगे जाकर टीचिंग प्रोफेशन में आउंगी.

मदीहा, बीएड

अभी मैं इग्नू से मास्टर्स की पढ़ाई कर रही हूं. मेरे फ्रेंड्स के अभिभावक भी यहां आये हुए हैं. सभी के लिए यह एक प्राउड मोमेंट है.

चेतांसी, हिंदी

कॉलेज ने जिस तरह से छात्राओं को विकास किया है इसे शायद ही कोई भूलेगा. ऐसे कॉलेज में आना मेरे लिए भावुक पल था. मुझे मेरे विषय में 8.99 सीजीपीए आये हैं

स्वाति गिरी, हिस्ट्री

जब कॉलेज आयी तो लगा नहीं था कि यहां पर टीचर्स और फ्रेंड्स इतने अच्छे मिलेंगे. यहां टीचर्स आपकी समस्याओं का मार्गदर्शन करते हैं. अभी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रही हूं.

खुशी कुमारी, मैथ

कॉलेज में आप अपने लक्ष्य पर फोकस करना सीखती हैं. यहां से हमें जो सीख और अनुशासन मिला है वह आजीवन हमारे साथ रहेगा.एमबीए की तैयारी कर रही हूं.

इशिता उपाध्याय, बीबीए

इस तरह से डिग्री लेना हमारे लिए गर्व की बात है. सुबह ही आ गयी थी और अपने दोस्तों के साथ समय बीताकर अच्छा लगा. अभी एमसीए की तैयारी कर रही हूं. सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती हूं.

सुष्मिता शर्मा, बीसीए

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार से मास्टर्स कर रही हूं. कॉलेज वापस आकर लगा ही नहीं कि यहां से कभी जाना भी हुआ है. टीचर्स से लेकर स्टाफ हर किसी से मिली. बहुत अच्छा लगा.

दीक्षा कौशिक, माइक्रोबायोलॉजी

मैं दिल्ली से इस कॉन्वोकेशन का हिस्सा बनने के लिए आयी हूं. डीयू से ज्योग्राफी में मास्टर्स की पढ़ाई कर रही हूं. एकेडमिक रिसर्च मेरा विषय है. विभाग में मुझे सबसे ज्यादा 9.14 सीजीपीए अंक मिले हैं.

शुभांगी सुमन,

ज्योग्राफीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version