संवाददाता,पटनास्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य समिति में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि अगले तीन महीने के भीतर राज्य में 27,375 आशा कार्यकर्ताओं का चयन किया जायेगा. चयन प्रक्रिया जल्द ही शुरु कर दी जायेगी. राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं का चयन ग्राम सभा के माध्यम से होगा. इसके कार्यान्वयन का जिम्मा स्थानीय मुखिया को दी जायेगी. शहरी क्षेत्रों में होने वाले चयन में स्थानीय वार्ड पार्षदों की अहम भूमिका होगी.
संबंधित खबर
और खबरें