संवाददाता, पटना : पटना में फिलहाल लांग टर्म वीजा पर 28 पाकिस्तानी महिलाएं रह रही हैं. इनमें से तीन ने भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के लिए अपना पासपोर्ट सरेंडर कर दिया है, जबकि एक पाकिस्तानी महिला नागरिक के खिलाफ में वर्ष 2002 में पीरबहोर थाने में केस संख्या 48/02 दर्ज किया गया था. इसमें न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी थी. इस केस का फिलहाल कोर्ट में ट्रायल चल रहा है. एक भी पाकिस्तानी पुरुष पटना में नहीं रह रहा है. बताया जाता है कि ये सभी पटना में कुछ कारणों की जानकारी देकर आये थे. लेकिन, बाद में वीजा अवधि को बढ़ा दिया था. इनमें कुछ महिलाएं ऐसी हैं, जिन्होंने शादी भी कर ली है. किसी की बहन, तो किसी के भाई की यहां शादी हुई है और उनके साथ परिवार की तरह रह कर हर साल वीजा को रिन्यूअल कराती हैं. पाकिस्तानी महिलाएं पीरबहोर के सब्जीबाग, शास्त्रीनगर थाने के समनपुरा और फुलवारीशरीफ थाना इलाके में रह रही हैं. वरीय पदाधिकारियों द्वारा निगरानी करने के निर्देश मिलने के बाद स्थानीय पुलिस इनके घरों पर पहुंची और सत्यापन करने के लिए आवश्यक जानकारी एकत्र की. साथ ही यह जाना कि वे क्यों और कितने सालों से पटना में रह रही हैं. एसपी लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार ने बताया कि पटना जिले में रह रही पाकिस्तानी महिला नागरिकों पर निगरानी के लिए स्थानीय थाने को निर्देश दिया गया है. गृह विभाग या स्पेशल ब्रांच से निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल कोई निर्देश नहीं मिला है.
संबंधित खबर
और खबरें