पटना. कंकड़बाग के आरएन सिंह मोड़ के पास रहने वाले विजय कुमार के परिवार में दो लोगों के खातों से साइबर शातिरों ने 3.22 लाख रुपये उड़ा लिये. इस संबंध में उन्होंने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि वह किसी कंपनी के बारे में सर्च कर रहे थे. इसके बाद दिये गये नंबर पर कॉल कर जानकारी लेनी चाही, तो किसी ने फोन नहीं उठाया. थोड़ी ही देर बाद अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने अपने आपको कंपनी का हेड एडमिन बताते हुए कंपनी के बारे में जानकारी दी. विजय कंपनी का फ्रेंचाइजी लेने के संबंध में जानना चाह रहे थे. कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपका वेरिफिकेशन करना होगा.
संबंधित खबर
और खबरें