Patna News : साइबर बदमाशों के सरगना को किराये पर उपलब्ध कराये थे खाते, तीन गिरफ्तार

साइबर बदमाशों के सरगना को किराये पर खाते उपलब्ध कराने के मामले में पटना साइबर थाने की पुलिस ने केसरी नगर स्थित एक होटल से तीन शातिरों को गिरफ्तार किया. ये तीनों गोपालगंज के गिरोह से जुड़े हैं.

By SANJAY KUMAR SING | June 4, 2025 1:14 AM
an image

संवाददाता, पटना : साइबर बदमाशों के सरगना को किराये पर खाता उपलब्ध कराने के मामले में पटना साइबर थाने की पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन तीनों को अटल पथ के केसरी नगर स्थित होटल वेल क्विस पैलेस से गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली. तीनों गोपालगंज के गिरोह से जुड़े हैं. गिरफ्तार लोगों में गोपालगंज के सिंधवलिया के वार्ड नंबर तीन निवासी शिवम कुमार, वार्ड नंबर चार निवासी अर्जुन कुमार और बरौली के वार्ड नंबर सात निवासी रविश कुमार शामिल हैं. इन लोगों के पास से तीन मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड बरामद किया गया है. बताया जाता है कि इन तीनों ने साइबर बदमाशों के गिरोह के सरगना रजनीश कुमार को अपना खाता किराये पर दिया था. इसके बदले में ठगी की रकम का 10 फीसदी कमीशन इन्हें मिलता था. रजनीश भी गोपालगंज का रहने वाला है. ये तीनों पटना में अपने खाते में रहे रकम को निकालने के बाद मौज करने के लिए आये थे. साइबर थाने की पुलिस इन लोगों के पीछे लगी थी और गिरफ्तार कर लिया. इन तीनों के खाता को भी पुलिस ने बंद करा दिया है. साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

कर्नाटक के युवक से की थी ठगी, एक लाख लगाने पर एक करोड़ देने का दिया था झांसा

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version