-निजी स्कूल प्रबंधकों को भी इ-शिक्षा पोर्टल पर देना होगा स्टूडेंट डिटेल
-अब तक 2213 निजी स्कूलों ने स्टूडेंट प्रोफाइल किया अपडेट
संवाददाता, पटना
जिले के निजी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा एक से 12वीं के विद्यार्थियों का डिटेल इ-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड करने में स्कूल प्रबंधक सुस्ती बरत रहे हैं. सरकारी स्कूलों में मुकाबले में निजी स्कूल प्रबंधकों को स्टूडेंट प्रोफाइल अपलोड करने में काफी पीछे रह जा रहे हैं. पिछले दो माह में मात्र 30 स्कूलों ने ही स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट किया है. इससे पहले 2183 स्कूलों ने इ-शिक्षा पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट किया था. जिले में कुल 2234 रजिस्टर्ड निजी स्कूल हैं. निजी स्कूलों की इस सुस्ती पर जिला शिक्षा कार्यालय ने सख्ती बरतते हुए सभी निजी स्कूल प्रबंधकों को 30 जुलाई तक यू-डायस पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट करने का निर्देश दिया है. इसमें पटना सदर के 700 स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 20 हजार विद्यार्थियों का स्टूडेंट प्रोफाइल इ-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है.30 जुलाई तक स्कूलों को दिया गया है समय
यू-डायस पोर्टल पर स्कूल प्रबंधकों को शिक्षक और स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट करने के लिए 30 जुलाई तक का समय दिया गया है. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से पिछले दो महीने से स्कूल प्रबंधकों से स्टूडेंट प्रोफाइल अपलोड करने के लिये आग्रह करने के बावजूद भी जिले के 165 स्कूल प्रबंधकों ने स्टूडेंट प्रोफाइल यू-डायस पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से 30 जुलाई तक स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट नहीं करने वाले स्कूल प्रबंधकों पर कार्रवाई की जायेगी.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान