संवाददाता, पटना महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के सिडको वालुज महानगर की रहने वाली डॉक्टर वंदना लेडिज पर्स बदमाशों ने पटना जंक्शन व दानापुर के बीच में गायब कर दिया. उनके पर्स में मोबाइल फोन, 30 हजार रुपये नकद, चांदी की एक चेन, दो लॉकेट, एटीएम कार्ड, वोटिंग कार्ड व अन्य सामान थे. यह घटना पटना-जनता एक्सप्रेस में घटित हुई. वह जब मनमाड़ पहुंची तो वहां की जीआरपी में जीरो एफआइआर दर्ज कराया. इसके बाद वहां से उनके आवेदन की कॉपी पटना जंक्शन जीआरपी पहुंची. जहां केस दर्ज कर रेल पुलिस जांच कर रही है. पटना जंक्शन पर यात्री के पैंट से गायब कर दिया 25 हजार रुपया पटना जंक्शन पर गया जी के बेलागंज के रहने वाले विकास कुमार के पैंट के पॉकेट से बदमाशों ने 25 हजार रुपया गायब कर दिया. वे बेलागंज से पटना जंक्शन पहुंचे और वहां से बिहटा जाने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर आये. इसी दौरान उन्हें अहसास हुआ कि पॉकेट से पैसा गायब कर दिया गया है. इस संबंध में विकास कुमार ने पटना जंक्शन जीआरपी में केस दर्ज करा दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें