Bihar News: बिहार में RCD के 31 इंजीनियर होंगे डिमोट, अब बनेंगे JE, देखें लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल
Bihar News: बिहार में पथ निर्माण विभाग के 31 कार्यपालक अभियंताओं को जूनियर इंजीनियर के पद पर डिमोट किया जाएगा. इन सभी को वर्ष 2010 में गलत तरीके से प्रोन्नति दी गई थी. मामले में पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद विभाग ने इन्हें डिमोट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
By Anand Shekhar | September 27, 2024 8:27 PM
Bihar News: बिहार के पथ निर्माण विभाग (RCD) ने पटना हाईकोर्ट के 10 अप्रैल 2024 के आदेश के बाद अपने 31 इंजीनियरों के डिमोशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इनमें से कई रिटायर हो चुके हैं, जबकि अधिकांश अभी विभिन्न पथ प्रमंडलों में कार्यपालक अभियंता के पद पर तैनात हैं. अब इन्हें डिमोट कर जूनियर इंजीनियर (JE) बनाया जाएगा. पथ निर्माण विभाग ने इस संबंध में 25 सितंबर 2024 को पत्र जारी किया है.
विभाग ने सभी इंजीनियरों से मांगा स्पष्टीकरण
विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि पटना हाईकोर्ट ने एक अप्रैल 2010 को जारी विभागीय अधिसूचना संख्या 4853 (एस) को रद्द (सेट-एसाइड) कर दिया है. हाइकोर्ट के आदेश के पालन के तहत इस अधिसूचना से प्रोन्नति प्राप्त सभी अभियंताओं को जूनियर इंजीनियर असैनिक के पद पर डिमोट किया जाना है. इसे लेकर विभाग ने सभी अभियंताओं से स्पष्टीकरण मांगा है.
पूछा गया- डिमोट करने के संबंध में कुछ कहना है ?
पथ निर्माण विभाग के अवर सचिव ने पत्र जारी कर सभी 31 इंजीनियरों से पूछा है कि आपको कनीय अभियंता के पद पर डिमोट करने के संबंध में कुछ कहना है ? अगर कुछ कहना है तो इस नोटिस की प्राप्ति के दो हफ्ते के अंदर अपना पक्ष विभाग के समक्ष रखें. यदि निर्धारित अवधि के अंदर आप आपका पक्ष नहीं मिलता है तो इस संबंध में समझ जाएगा कि आपको कुछ नहीं कहना है.
14 साल बाद आया आदेश
दरअसल 2010 में विभागीय अधिसूचना के तहत 31 जूनियर इंजीनियर का प्रमोशन असिस्टेंट इंजीनियर में किया गया था. इस प्रमोशन को जूनियर इंजीनियर दिनेश प्रताप सिंह सहित अन्य ने गलत बताते हुये 2010 में पटना उच्च न्यायालय में सीडब्ल्यूजेसी 6773 दायर कर चुनौती दी थी. इसी मामले में पटना हाईकोर्ट से 14 सालों बाद आदेश आया है.
इन 31 अभियंताओं में से कुछ सेवानिवृत्त हो चुके हैं. फिलहाल कार्यरत अभियंताओं में विनोद बिहारी, संजय कुमार गुप्ता, संजीव कुमार, अरविंद कुमार, मुनेंद्र ठाकुर, वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रमोद कुमार राय, कृष्णानंद सिंह, विजय कुमार, नवल किशोर सिंह, मनोज कुमार, रंजय कुमार, अनिल कुमार, धनंजय कुमार, सुरेंद्र नारायण, राजेश कुमार, विजय कुमार यादव, नारायण दास, शिव शंकर प्रसाद, रामाशंकर प्रसाद, तुलसी प्रसाद, साकेत कुमार, अजय कुमार और अनिल कुमार शामिल हैं.
इस वीडियो को भी देखें: अशोक चौधरी को जदयू में मिला प्रमोशन
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.