संवाददाता,पटना
मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमंडलीय आयुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक में कई दिशा निर्देश दिये गये. बैठक में विभाग के विभिन्न कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ खेल विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. राज्य सरकार द्वारा तैयार खेल रोड मैप के माध्यम से चरणबद्ध रूप से खेल आयोजनों की रूपरेखा तैयार की गयी. खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा दिये प्रेजेंटेशन में जानकारी दी गयी कि हर पंचायत में खेल मैदान योजना के तहत अब तक 8053 में से 8044 ग्राम पंचायतों से सूची प्राप्त की जा चुकी है. इनमें से 4947 ग्राम पंचायतों में 5704 चिह्नित खेल मैदानों का निर्माण कार्य मनरेगा योजना के तहत शुरू हो चुका है.
राज्य सरकार ने सभी प्रमंडलीय मुख्यालयों में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप स्टेडियम, प्रशिक्षण केंद्र और आवास सुविधाओं के निर्माण की योजना बनायी है. पटना प्रमंडल के लिए डुमरी पंचायत में सौ एकड़ भूमि चिह्नित की गयी है. सहरसा एवं पूर्णिया प्रमंडल से भी भूमि चिह्नित करने की प्रक्रिया प्रगति पर है. मुख्य सचिव को बताया गया कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रेरणा, सक्षम और उड़ान नामक खेल छात्रवृत्ति योजना शुरू की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान