पटना. बिहार में पुलिसिंग को आधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है. राज्य के 342 नये थाना, जो हाल ही में आउटपोस्ट से उत्क्रमित किये गये हैं, अब क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम से जोड़े जा रहे हैं. इन नये थानों में डिजिटल पुलिसिंग को लागू करने के लिए 1072 डेस्कटॉप, 374 प्रिंटर, यूपीएस, नेटवर्क स्विच, हैंडहेल्ड डिवाइस और 324 जेनेरेटर सेट की खरीद को स्वीकृति दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें