3432 पुरुष शिक्षकों का किया गया अंतर जिला स्थानांतरण

शिक्षा विभाग ने रविवार को 3432 पुरुष शिक्षकों का अंतर जिला ट्रांसफर किया है. शिक्षकों को जिला आवंटन के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के माध्यम से स्कूल आवंटन होगा.

By RAKESH RANJAN | July 20, 2025 11:59 PM
an image

पटना. शिक्षा विभाग ने रविवार को 3432 पुरुष शिक्षकों का अंतर जिला ट्रांसफर किया है. शिक्षकों को जिला आवंटन के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के माध्यम से स्कूल आवंटन होगा. पहले से अंतरजिला तबादला किये गये 10 हजार महिला शिक्षिकाओं में से सात हजार को स्कूल भी आवंटित कर दिया गया है. इन शिक्षिकाओं को अब इ- शिक्षा कोष पोर्टल पर आवंटित स्कूल दिखने लगा है.इ- शिक्षा कोष पोर्टल पर शिक्षक या शिक्षिका अपने लॉग इन आइडी से जिला और स्कूल आवंटन देख सकते हैं.पुरुष शिक्षकों के अंतरजिला तबादला के संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा कि जिन जिलों में छात्रों की तुलना में शिक्षक कम हैं वहां तबादला किया गया है. उन्होंने बताया कि म्यूच्युअल तबादला के लिए इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर कुल 6054 आवेदन मिले हैं. विभाग के मुताबिक मार्च से जुलाई तक 85 हजार शिक्षकों का ट्रांसफर हो गया है. इनमें 23 हजार से अधिक शिक्षक कैंसर, किडनी,हृदय, लीवर, मानसिक रोगी हैं. साथ ही 67 हजार शिक्षकों का ट्रांसफर पति-पत्नी के दूरस्थ स्थान, महिला, पुरुष शिक्षकों के दूरस्थ स्थान के आधार पर किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version