Patna News: धूमधाम से मनाया गया 358वां प्रकाश उत्सव, शबद कीर्तन से भक्तिमय हुआ माहौल

Patna News: गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी के 358 वां प्रकाश पर्व पर तख्त साहिब की ऊपरी मंजिल पर अमृत बांटा कार्यक्रम हुआ. जिसमें 40 से अधिक लोगों ने अमृत छक कर सिख धर्म की दीक्षा ली. मौके पर पंजाब और अन्य दूसरे प्रांतों से आये संगतों ने बच्चों को सिख पंथ की दीक्षा दिलायी.

By Paritosh Shahi | January 6, 2025 9:58 PM
an image

Patna News: तख्त श्री हरमंदिर साहिब में सोमवार को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का 358 वां प्रकाश उत्सव मनाया गया. प्रकाश उत्सव को लेकर लोगों में गजब का उत्साह नजर देखने को मिला. देर रात तक हजारों संगतों ने तख्त श्री हरमंदिर साहिब में हाजिरी लगायी और मत्था टेका. वहीं देश-विदेश से आये श्रद्धालुओं ने भी नगर कीर्तन में भाग लिया. मौके पर ‘वाहे गुरु की खालसा, वाहे गुरु की फतेह’ की गूंज से माहौल भक्तिमय हो गया. प्रकाशोत्सव पर गुरु वाणी एवं कीर्तन के साथ लंगर का आयोजन किया गया. इसमें सीख समुदाय के अलावा अन्य वर्ग के लोगों की भी भागीदारी रही. तख्त श्री हरमंदिर साहिब में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 358 वें प्रकाश उत्सव पर सोमवार को विशेष दीवान सजा. इस विशेष मौके पर ‘मैं हो परम पुरख को दासा, देखन आयो जगत तमाशा’,… ‘तही प्रकाश हमारा भयो, पटना शहर बिखै भव लयो’…, ‘तुम हो सब राजन के राजा’…, खालसा मेरो रूप खास’…, ‘वाहो वाहो गोविंद सिंह आपे गुरु चेला’…, सरीखे शबद कीर्तन को रागी जत्थों ने छेड़ा, तब संगत निहाल हो उठी.

सालस राय जौहरी दीवान हॉल में सजे विशेष दीवान में सबसे पहले दरबार साहिब में आशा दी वार भाई कविंदर सिंह ने की. शबद कीर्तन भाई बीबी कौला सेवा भलाई केंद्र के गुरइकबाल सिंह व कथा तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने की. इसके बाद दीवान हॉल में सजे विशेष दीवान में तख्त साहिब के रागी भाई जोगिंदर सिंह, भाई नविंदर सिंह, भाई जगत सिंह, भाई हरभजन सिंह व भाई ज्ञान सिंह ने तही प्रकाश हमारा भयो… से सभी को भाव विभोर कर दिया. विशेष दीवान में कथा ज्ञानी सबरजीत सिंह लुधियाना व ज्ञानी गगनदीप सिंह ने गुरु महाराज के जीवन दर्शन पर कथा की.इसके बाद तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह ने शस्त्रों के दर्शन, अरदास किया. अरदास, हुकूमनामा व कड़ाह प्रसाद का वितरण किया गया.

संत समागम का हुआ आयोजन

विशेष दीवान में संत समागम का भी आयोजन किया गया. इसमें वक्ताओं ने कहा कि गुरु जी महाराज ने सदा मानव की सेवा का संदेश दिया था, उनका संदेश पूरे जगत के लिए था. गुरु जी महाराज ने धर्म की रक्षा के लिए सब कुछ त्याग कर दिया था. संत समागम में बाबा महंत करमजीत सिंह यमुनानगर वाले, संत बाबा हरनाम सिंह दमदमी टकसाल,महंत स्वामी ज्ञान देव सिंह हरियाणा, नानकसर कलेड़ा के संत बाबा घाला सिंह जी,संत बाबा दर्शन सिंह शास्त्री निर्मले वाराणसी, खोसा कोटला के संत ज्ञानी गुरजीत सिंह समेत अन्य संतों ने गुरु महाराज के जीवन दर्शन प्रवचन करते हुए कहा कि उनकी धरती पर आकर प्रकाश पर्व के साक्षी बनना सौभाग्य माना. जिसका संचालन कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह व वरीय उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह ने की. अयोध्या के प्रमुख ट्रस्टी स्वामी परमानंद जी ने भी स्वामी ज्योतिर के साथ हाजिरी लगायी.

बाललीला में अखंड पाठ जारी, आज मनेगा जन्मोत्सव

प्रकाश उत्सव समारोह को ले बाललीला मैनी संगत गुरुद्वारा में रखे गये श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. अखंड पाठ जत्थेदार संत बाबा कश्मीर सिंह भूरी वाले की देखरेख में चल रहा है. गुरुद्वारा के संत बाबा सुखविंदर सिंह उर्फ सुख्खा बाबा व बाबा गुरविंदर सिंह ने बताया कि मंगलवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की समाप्ति होगी, उसी दिन विशेष दीवान सजेगा, जिसमें गुरु महाराज का जन्मोत्सव मनाने के साथ संत समागम होगा. इसके लिए बाहर से संतों का जत्था आया है. जो समागम में हिस्सा लेगा. दूसरी ओर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में चल रहे श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ का समापन की मध्य रात हुआ.

पंजाब व दूसरे प्रांतों से आये संगतों ने छका अमृत

गुरु महाराज के 358 वां प्रकाश पर्व पर तख्त साहिब की ऊपरी मंजिल पर अमृत बांटा कार्यक्रम हुआ. जिसमें 40 से अधिक लोगों ने अमृत छक कर सिख धर्म की दीक्षा ली. मौके पर पंजाब और अन्य दूसरे प्रांतों से आये संगतों ने बच्चों को सिख पंथ की दीक्षा दिलायी.

इन्होंने भी लगायी हाजिरी

प्रकाश पर्व को लेकर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इंद्रजीत सिंह,वरीय उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह, सचिव हरवंश सिंह,कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह,सदस्य महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन, राजा सिंह, हरपाल सिंह जाैहल, प्रवक्ता सुदीप सिंह के साथ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामीके साथ साथ काफी संख्या में देश विदेश से आये प्रमुख जत्थों, संत बाबा व तख्त के जत्थेदार व हेडग्रंथी समेत अन्य लोगों ने गुरु घर में हाजिरी लगायी और गुरु घर का आशीष लिया. इन लोगों को तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह ने गुरु घर का आशीष सिरोपा दिया.

बाल लीला गुरुद्वारा में कल मनाया जायेगा जन्मोत्सव

रात्रि एक बजे से प्रकाशोत्सव समारोह की शुरुआत हुई. वहीं बीते दो दिनों से चल रहे श्री गुरु ग्रंथ साहिब की अखंड पाठ की समाप्ति की प्रक्रिया अरदास से आरंभ हुई, जो एक बज कर 20 मिनट तक चला. आनंद साहिब के पाठ के बीच मध्य रात को जब साहिब-ए-कमाल कलगीधर बादशाह दरवेश श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का प्रकाश होते ही दरबार साहिब से लेकर दीवान हॉल व तख्त साहिब का परिसर ‘तही प्रकाश हमारा भयो से गूंज उठा’… मौके पर जन्म कथा तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह व जन्म कीर्तन भाई जोगिंदर सिंह ने की. इसके बाद आनंद साहिब जी का पाठ के बाद आरती,अरदास, हुकुमनामा जत्थेदार ने की. फिर बैंड पर गुरुवाणी की धुन व फूलों की बरसा हुई, इस दरम्यान भी तख्त साहिब परिसर में सिख संगतों की ओर से आतिशबाजी की गयी. गुरुवार को बाल लीला गुरुद्वारा में जन्मोत्सव मनाया जायेगा.

आरती, अरदास व हुकुमनामा में भी जुटी रही भीड़

प्रकाश पर्व को लेकर सालस राय जौहरी दीवान हाल में सजे विशेष दीवान में कीर्तन भाई कविंदर सिंह ने की. इसके बाद रहिरास साहिब का पाठ, आरती, अरदास व हुकुमनामा के उपरांत के उपरांत कथा दमदकी टकसाल के प्रधान संत समाज बाबा हरनाम ने की. इसके बाद सजे कीर्तन दरबार में भाई साहिब दविंदर सिंह सोहाना,अनहद वाणी जत्था बरू साहिब, जंडियाला के प्रिंसिपल सुखवंत सिंह,माता कोला भलाई केंद्र अमृतसर के भाई गुरइकबाल सिंह,यूके से आये भाई अंतर वीर सिंह रागी जत्था व दिल्ली के चमनजीत सिंह लाल ने शबद कीर्तन कर संगत को निहाल कर दिया.तब शब्द विचार सुरेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया ने की. कार्यक्रम का संचालन महासचिव इंद्रजीत सिंह, वरीय उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह ने निभायी. (अमिताभ श्रीवास्तव)

इसे भी पढ़ें: बिहार में इस दिन तक जारी रहेगा कंपकंपी का दौर, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version