प्रभात फेरी के साथ 358 वें प्रकाश उत्सव पर्व का हुआ आगाज, जो बोले सो निहाल के जयकारों से गूंजा पटना
Prakash Utsav Parv: पटना साहिब में 358 वें प्रकाश उत्सव पर्व का आगाज हो गया है. "जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल" से पटना साहिब गूंजने लगा है. देश-विदेश से श्रद्धालु पटना साहिब पहुंचने लगे हैं.
By Abhinandan Pandey | January 4, 2025 10:12 AM
Prakash Utsav Parv: पटना साहिब में 358 वें प्रकाश उत्सव पर्व का आगाज हो गया है. “जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल” से पटना साहिब गूंजने लगा है. प्रभात फेरी, नगर कीर्तन के साथ ही सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 358वां प्रकाश उत्सव पर्व की शुरुआत शनिवार को की गई है. यह प्रकाश उत्सव तीन दिनों तक चलेगा. जिसमें देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह ने बताया कि इस वर्ष केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 6 जनवरी की दोपहर 1:00 बजे आ सकते हैं.
बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहेगी ठहरने की व्यवस्था
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह से ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का सिलसिला शुरू हो गया है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से हजारों की संख्या में सिख श्रद्धालु पटना साहिब पहुंचने लगे हैं. इसके लिए प्रबंधन कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की पूरी व्यवस्था की गई है. पटना साहिब के बाल लीला गुरुद्वारा, कंगन घाट, मुख्य गुरुद्वारा पटना साहिब, अतिथिशाला सहित सभी जगह को श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित किया गया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.