पेंशन निकाल कर लौट रहे पूर्व सिपाही से 36 हजार की छिनतई

patna news: मनेर. मंगलवार को रामनगीना सिंह स्मारक देवी चौराहा मार्ग के समीप बाइक सवार तीन उचक्कों ने बैंक ऑफ इंडिया से पेंशन का पैसा निकासी कर घर लौट रहे एक व्यक्ति से 36000 रुपये नकद छीनकर फरार हो गये.

By VIPIN PRAKASH YADAV | August 6, 2025 12:52 AM
an image

मनेर. मंगलवार को रामनगीना सिंह स्मारक देवी चौराहा मार्ग के समीप बाइक सवार तीन उचक्कों ने बैंक ऑफ इंडिया से पेंशन का पैसा निकासी कर घर लौट रहे एक व्यक्ति से 36000 रुपये नकद छीनकर फरार हो गये. इस संबंध में पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत कर पुलिस से गुहार लगायी है. बताया जाता है कि बिहार पुलिस से रिटायर्ड रामपुर दियारा निवासी धूप नारायण सिंह मंगलवार को वाहन रिजर्व कर पत्नी के साथ बैंक ऑफ इंडिया मनेर शाखा से अपनी पेंशन का पैसा निकालने आये थे. पेंशन का 36 हजार रुपये निकालने के बाद वाहन से घर लौट रहे थे. इस बीच देवी चौराहा मार्ग स्थित राम नगीना सिंह मोड़ समीप धूप नारायण सिंह अपने पैसा वाला बैग हाथ में लेकर बैठे थे. इस बीच दो की संख्या में उचक्के पहुंचे और उनको बातों में उलझा लिया तब तक तीसरा विपरीत दिशा से उनका बैग छीनकर फरार हो गया. पीड़ित धूप नारायण सिंह थाने पर पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर गुहार लगायी है.

मनेर में युवक को चाकू मारकर किया घायल

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version