नौबतपुर .पटना जिले के नौबतपुर स्थित पिपलावा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान कार सवार चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. उसके पास से दो पिस्टल, जिंदा कारतूस, मैगजीन और लगभग 3.30 लाख रुपये बरामद किये गये. इसके अलावा पुलिस ने अपराधियों की निशानदेही पर कई जगह पर छापेमारी अभियान चलाया. बताया जा रहा था कि सभी कहीं अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले में कार्रवाई की. गिरफ्तार राजा कुमार कश्मीरगंज, संजीव और नीतीश कुमार मानीचक मसौढ़ी और प्रमोद सारण जिले के बेलहरी, तरैया का रहने वाला है. इस संबंध में फुलवारी डीएसपी टू दीपक कुमार ने बताया कि पिपलावां थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं, जिसके बाद पिपलावां थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध वाहन दिखा. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. इस दौरान चार युवकों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से करीब 3.30 लाख रुपये, दो पिस्टल, जिंदा कारतूस व मैगजीन बरामद किया गया है. इसके अलावा अपराधियों के मोबाइल फोन को जब्त किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें