बिहार : लॉकडाउन अवधि का टैक्स जमा कर वाहन मालिक पाएं 40 फीसदी छूट

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्य के ट्रांसपोर्टरों और वाहन मालिकों कहा है कि वे लॉकडाउन और अनलॉक-1 की अवधि यानी 21 मार्च से 30 जून का तिमाही रोड टैक्स को 31 जुलाई तक जमा करा सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2020 7:35 AM
feature

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्य के ट्रांसपोर्टरों और वाहन मालिकों कहा है कि वे लॉकडाउन और अनलॉक-1 की अवधि यानी 21 मार्च से 30 जून का तिमाही रोड टैक्स को 31 जुलाई तक जमा करा सकते हैं. साथ ही ऐसा कर वे 40 प्रतिशत की छूट भी प्राप्त कर सकते हैं. उन्हें इस अ‌वधि का फाइन भी नहीं देना होगा. h

वैसे वाहन मालिक जो अपने 15 साल से ज्यादा पुराने खटारा वाहनों का निबंधन रद्द कराना चाह रहे हों, वे सरकार की तरफ से लायी गयी सर्व क्षमा योजना का लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान व्यावसायिक सवारी और मालवाहक वाहनों का परिचालन बाधित रहा. इसका ध्यान रखते हुए वाहन मालिकों को यह छूट दी गयी है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि एकमुश्त कर जमा करने वाले वाहन मालिकों को कुल टैक्स का 20 प्रतिशत तथा तिमाही टैक्स देने वालों को अलग-अलग श्रेणियों में 10, 15 और 20 फीसदी जमा करने पर पेनाल्टी और नीलामपत्र वाद से मुक्त कर दिया जायेगा. फिलहाल राज्य में 20 हजार से ज्यादा टैक्स डिफॉल्टर तथा 50 हजार से ज्यादा वाहन मालिकों पर सर्टिफिकेट केस चल रहा हैं. उन्होंने लॉकडाउन की अवधि का कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल बिजली उपभोक्ताओं का फिक्स चार्ज माफ करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. कहा कि इससे व्यावसायिक एवं औद्योगिक बिजली उपभोक्ताओं को 160 करोड़ से ज्यादा की राहत मिलेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version