जिले में अब तक 42.87 लाख मतदाताओं का हुआ सत्यापन

जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई.

By DURGESH KUMAR | July 19, 2025 12:43 AM
an image

प्रशासन ने राजनीतिक दलों से मांगा सहयोग

संवाददाता, पटना

जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई. इसमें मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में जिलाधिकारी ने जिले के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे सत्यापन कार्य की प्रगति की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब तक जिले के कुल 50,47,194 मतदाताओं में से 42,87,996 का सत्यापन पूरा हो चुका है. 7,59,198 मतदाताओं का सत्यापन बाकी है.

वहीं, डीएम ने पार्टी प्रतिनिधियों को लंबित निर्वाचकों की सूची सौंपी. उन्होंने सत्यापन में सहयोग की अपील की. साथ ही स्थानांतरित एवं दोहरी प्रविष्टियों वाले मतदाताओं की जानकारी बीएलए-2 के माध्यम से शीघ्र बीएलओ को देने का आग्रह किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी टोले, मुहल्ले या कमजोर वर्ग के समूह का सत्यापन नहीं हुआ हो, तो तुरंत सूचित करें, ताकि कोई मतदाता वंचित न रहे.

अब तक मोकामा में 92.22%, बाढ़ में 91.82%, बख्तियारपुर में 91.37%, दीघा में 76.83%, बांकीपुर में 77.83%, कुम्हारार में 82.52%, पटना साहिब में 83.33%, फतुहा में 84.40%, दानापुर में 89.11%, मनेर में 85.6%, फुलवारीशरीफ में 80.07%, मसौढ़ी में 82.17%, पालीगंज में 91% और बिक्रम में 90.69% सत्यापन पूरा हुआ है.

बैठक में विभिन्न दलों के प्रतिनिधि व निर्वाचन पदाधिकारी मौजूद रहे.

बैठक में मसौढी की विधायिका रेखा देवी, अशोक कुमार (जदयू), दीनानाथ यादव (राजद), प्रमोद कुमार, विनोद कुमार (भाजपा), प्रभाकर मिश्र, कमलेश कुमार दास (बसपा), मंटू कुमार (कांग्रेस), परमानंद शर्मा (लोजपा) व 181- दीघा, 182- बांकीपुर व 183- कुम्हरार के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version