प्रशासन ने राजनीतिक दलों से मांगा सहयोग
संवाददाता, पटना
जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई. इसमें मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में जिलाधिकारी ने जिले के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे सत्यापन कार्य की प्रगति की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब तक जिले के कुल 50,47,194 मतदाताओं में से 42,87,996 का सत्यापन पूरा हो चुका है. 7,59,198 मतदाताओं का सत्यापन बाकी है.
वहीं, डीएम ने पार्टी प्रतिनिधियों को लंबित निर्वाचकों की सूची सौंपी. उन्होंने सत्यापन में सहयोग की अपील की. साथ ही स्थानांतरित एवं दोहरी प्रविष्टियों वाले मतदाताओं की जानकारी बीएलए-2 के माध्यम से शीघ्र बीएलओ को देने का आग्रह किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी टोले, मुहल्ले या कमजोर वर्ग के समूह का सत्यापन नहीं हुआ हो, तो तुरंत सूचित करें, ताकि कोई मतदाता वंचित न रहे.
अब तक मोकामा में 92.22%, बाढ़ में 91.82%, बख्तियारपुर में 91.37%, दीघा में 76.83%, बांकीपुर में 77.83%, कुम्हारार में 82.52%, पटना साहिब में 83.33%, फतुहा में 84.40%, दानापुर में 89.11%, मनेर में 85.6%, फुलवारीशरीफ में 80.07%, मसौढ़ी में 82.17%, पालीगंज में 91% और बिक्रम में 90.69% सत्यापन पूरा हुआ है.
बैठक में विभिन्न दलों के प्रतिनिधि व निर्वाचन पदाधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में मसौढी की विधायिका रेखा देवी, अशोक कुमार (जदयू), दीनानाथ यादव (राजद), प्रमोद कुमार, विनोद कुमार (भाजपा), प्रभाकर मिश्र, कमलेश कुमार दास (बसपा), मंटू कुमार (कांग्रेस), परमानंद शर्मा (लोजपा) व 181- दीघा, 182- बांकीपुर व 183- कुम्हरार के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान