संवाददाता, पटना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को बेहतर ढंग से धरातल पर उतारने को लेकर शनिवार को ऊर्जा स्टेडियम में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान 422 प्रखंडों के नये वाहन दिये गये. कार्यक्रम का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 2024-25 एवं 2025-26 को मिलाकर कुल 12,66,842 आवास की स्वीकृति मिली है. इसमें 10,52,594 लाभुकों को प्रथम, 488107 को दूसरी तथा 1,77,053 लाभुकों तीसरी किस्त की राशि का भुगतान किया गया. इस दौरान बताया गया कि 81,83,511 लाभुकों का नाम सर्वेक्षण के बाद आवास प्लस सूची में शामिल किया गया. बेहतर कार्य करने वाले 38 बीडीओ सम्मानित बीते वित्तीय वर्ष और वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण में बेहतर कार्य करने वाले 38 प्रखंडों के बीडीओ को सम्मानित किया गया. इसमें रानीगंज, कलेर, नवीनगर, अमरपुर, मटिहानी, पीरपैंती, कोइलवर, ब्रह्मपुर, बिरौल, इमामगंज, कोचायकोट, खैरा, कॉकों, भभुआ, बरारी, खगड़िया, पोठिया, सूर्यगढ़ा, मधेपुरा, बेनीपट्टी, धरहरा, पारू, नूरसराय, अकबरपुर, चनपटीया, पंडारक, चिरैया, कसबा, दिनारा, मेहसी, कल्याणपुर, दरियापुर, शेखपुरा, तरियानी, परिहार, बड़हिया, त्रिवेणीगंज एवं पातेपुर बीडीओ शामिल हैं. राज्य स्तर पर दस बीडीओ ने किया बेहतर काम राज्य स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले विभूतिपुर, वैशाली, ठाकुरगंज, पंडौल, बेनीपुर, गोगरी, रफीगंज, छातापुर, रून्नीसैदपुर एवं मंझौलिय के बीडीओ को सम्मानित किया गया. आठ कर्मी भी सम्मानित हुए. गया जिले को सबसे अधिक वाहन मिले अरवल में तीन, औरंगाबाद, नवादा, गोपालगंज और बांका में दस-दस, अररिया, कैमूर, सुपौल और मधेपुरा में नौ-नौ, कटिहार व रोहतास में तेरह, किशनगंज, बक्सर, मुंगेर, जमुई, सहरसा में सात-सात, खगड़िया, जहानाबाद व लखीसराय में छह, पटना व सीवान को 18 वाहन मिले. भोजपुर, भागलपुर, और पूर्णिया में 11, नालंदा व मुजफ्फरपुर में 15, वैशाली, सीतामढ़ी में 12, गया में 19, शिवहर में पांच, पश्चिम चंपारण, सारण व समस्तीपुर में 16, पूर्वी चंपारण में 22, दरभंगा में 14, मधुबनी में 17, बेगूसराय में 14, और शेखपुरा में दो वाहन मिले. कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद: ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, जीविका सीइओ, हिमांशु शर्मा, मनरेगा आयुक्त अभिलाषा कुमारी शर्मा, मिशन निदेशक जल-जीवन हरियाली प्रतिभा रानी, नंद किशोर शाह अपर सचिव, भानु प्रकाश अपर सचिव, मंजू प्रसाद संयुक्त सचिव, रवि कुमार संयुक्त सचिव आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें