संवाददाता,पटना बिहार के विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की 61 वीं बैठक में कुल 46 इकाइयों को स्टेज वन की सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गयी है. इन सभी निवेश प्रस्तावों में 2304.43 करोड़ के निवेश प्रस्तावित हैं. इसके अलावा इस बैठक में कुल 20 औद्योगिक इकाइयों में 846.55 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हुई इस बैठक में मेसर्स एपिक एग्रो प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स भारत ऊर्जा डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स वारसलीगंज स्टैंडअलोन ग्राइंडिंग यूनिट, मेसर्स आरएमपी फैब सोर्सिंग प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स बीके वेयरहाउसिंग एलएलपी, मेसर्स गया रेलवे इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स हॉलीवुड क्रिएटिव स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स मंगलदीप राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स वरुण बेवरेजेज नवानगर, मेसर्स शालीमार पेलेट फीड्स लिमिटेड-पूर्णिया यूनिट, मेसर्स जयदयाल हाइटेक्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स गोग्रीन अपैरल लिमिटेड, मेसर्स उत्कर्ष स्फटिक लिमिटेड कोलकाता, भारत सहित अन्य इकाइयों को स्वीकृति प्रदान की गयी है. आधिकारिक जिन 20 इकाइयों को वित्तीय स्वीकृति दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें