संवाददाता, पटना शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक स्कूलों में नयी और पुरानी आधारभूत संरचना के विकास के लिए कवायद शुरू कर दी है. शिक्षा विभाग ने इन निर्माण कार्यों को दो भागों या मदों में बांटा है. पहले भाग में नयी आधारभूत संरचना विकसित करनी है. दूसरे में पुरानी आधारभूत संरचना को फिर से संवारना या जीर्णोद्धार करना है. इन दोनों मदों के लिए कुल 1600 करोड़ स्वीकृत किये गये हैं. इसमें से 488 करोड़ शिक्षा विभाग ने खर्च करने के लिए हाल ही बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बीएसआइडीसी) को दे दिया है. बीएसआइडीसी इन निर्माण कार्यों को कराने के लिए विज्ञापन निकालने जा रहा है. इस साल नये स्कूलों के भवन निर्माण, चाहरदीवारी, पेयजल, शौचालय की सुविधा, किचिन शेड, आइसीटी लैब इत्यादि और खेल मैदान बनाये जाने हैं. शिक्षा विभाग ने इस कवायद के लिए पहली किस्त के रूप में 33% (330 करोड़ ) रुपये दे दिये हैं. इस समूची कवायद के लिए कुल 1100 करोड़ रुपये खर्च किये जाने हैं. इसे वित्तीय वर्ष 2025-2026 तक पूरा कर लिया जाना है. इसी तरह पुराने निर्माण के जीर्णोद्धार के लिए शिक्षा विभाग ने अब तक 158 करोड़ रुपये दिये हैं. इसमें कुल 600 करोड़ रुपये दिये जाने हैं. बीएसआइडीसी को इस दिशा में काम तेजी से पूरा करने के लिए दिशा निर्देश दिये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें