संवाददाता, पटना : 52 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पटना में पंजाब नेशनल बैंक और स्टेट बैंक में कराया जा सकता है. इस साल अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई से शुरू होकर नौ अगस्त तक चलेगी. राजधानी पटना में पिछले दो दिनों में लगभग 500 लाेगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. रजिस्ट्रेशन फीस 150 रुपये रखी गयी है. पंजाब नेशनल बैंक ( राजा बाजार शाखा) के मुख्य प्रबंधक प्रशांत कुमार ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन के लिए दो अलग काउंटर बनाये गये हैं. इसके लिए छह कर्मचारियों की टीम बनायी गयी है, ताकि ग्राहकों का रजिस्ट्रेशन कम समय में हो सके. साथ ही लोगों के बैठने, पेयजल और फाॅर्म भरने के लिए अलग से टेबुल लगाये गये हैं. उन्होंने बताया कि इस ब्रांच में अब तक 250 लोगों ने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. प्रशांत ने बताया कि यात्रा दो रूट पहलगाम (अनंतनाग) और बालटाल (गांदरबल) से होगी. मिली जानकारी के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक के बुद्धा काॅलोनी शाखा में भी दो दिन में 200 से अधिक लोगों ने अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसके अलावा स्टेट बैंक के मुख्य शाख में 50 से अधिक यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.
संबंधित खबर
और खबरें