पटना में एक साथ 54 बालू माफिया गिरफ्तार, 5 नाव भी जब्त, मोडिफाइड मशीनों से हो रहा था खनन
पटना पुलिस और एसटीएफ ने बिहटा में कार्रवाई करते हुए एक साथ 54 बालू माफियाओं को गिरफ्तार किया है. साथ ही 5 नाव पर लड़ी तीन लाख कीमत की बालू और खनन में इस्तेमाल किए जाने वाले मोडिफ़ाइड मक्षिणे भी जब्त की हैं.
By Anand Shekhar | August 17, 2024 9:25 PM
Bihar News: पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने बिहटा थाना के अमनाबाद और उसके आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाकर 54 बालू माफियाओं को गिरफ्तार किया है. साथ ही तीन लाख कीमत की बालू लदी पांच नाव भी जब्त की गई है. खास बात यह है कि सोन नदी से बालू निकालने के माफियाओं के नए तरीके का भी खुलासा हुआ है. माफियाओं ने ट्रक के इंजन को मॉडिफाई कर बालू निकालने वाली मशीन बना ली थी. इस मशीन को नाव से जोड़ा गया था. इस मामले में बिहटा में दो अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं. जब्त पांच नाव में करीब 50 ट्रैक्टर बालू लदा था. पकड़े गये सभी लोग पटना, आरा, छपरा आदि जिलों के रहने वाले हैं.
आपस में टकरा गई पुलिस और माफिया की नाव
पुलिस और एसटीएफ के ऑपरेशन के दौरान उनकी नाव बालू माफिया की नाव से टकरा गई. जिससे सिटी एसपी वेस्ट अभिनव धीमान समेत कई पुलिसकर्मी नदी में डूबने से बच गए. सिटी एसपी वेस्ट अभिनव धीमान ने बताया कि उस मशीन के जरिए ट्रक के इंजन को मॉडिफाई कर सोन नदी से बालू निकाला जा रहा था. गिरफ्तार किए गए लोग सिपाही ग्रुप से जुड़े हुए हैं. सभी को जेल भेज दिया गया है.
सक्शन मशीन से आधे घंटे में निकाल ली जाती है 10 ट्रैक्टर बालू
ट्रक के इंजन को मोडिफाई कर बनी सक्शन मशीन से महज आधे घंटे में निकाल लिया जाता है दस ट्रैक्टर बालू ट्रक के इंजन को मोडिफाई कर बनाये गये सक्शन मशीन से काफी तेजी से बालू की निकासी सोन नदी से होती है. एक नाव में करीब दस ट्रैक्टर बालू आता है और महज आधे घंटे में नाव को भर कर वहां से निकल जाते हैं. नाव से जुड़े मशीन के पाइप को नदी के अंदर गहराई में डाला जाता है. इसके बाद मशीन को स्टार्ट कर दिया जाता है. इसके बाद नदी से बालू निकल कर नाव पर गिरती रहती है. जैसे ही नाव भर जाती है, वैसे ही मशीन को बंद कर दिया जाता है.
बिहटा और मनेर दोनों तरफ से घेराबंदी कर की गयी गिरफ्तारी
बालू के अवैध खनन की सूचना मिलने पर पटना पुलिस, एसटभ्एफ व बीएमपी के जवानों की दो टीम बनायी गयी. एक टीम ने आरा की तरफ से सोन नदी पा कर अमनाबाद की तरफ से घेराबंदी की और दूसरी टीम ने मनेर थाना के तरफ से घेराबंदी की. इसके बाद दोनों टीम ने एक साथ अमनाबाद इलाके में धावा बोला और 54 बालू माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया. दोनाें तरफ से घेराबंदी के कारण बालू माफिया नहीं भाग पाये. भागने के क्रम में बालू माफियाओं व पुलिस की नाव आपस में टकरा भी गयी. हालांकि कोई हादसा नहीं हुआ.
ये वीडियो भी देखें: छपरा के अस्पताल में भटकते नजर आए मरीज
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.