संवाददाता, पटना देशभर से बड़ी-कड़ी आइटी क्षेत्र में निवेश करने वाली कंपनियां बिहार की ओर आकर्षित हो रही है. अब तक राज्य में लगभग 55 से अधिक कंपनियों ने निवेश के लिये अपने प्रतिनिधियों को बिहार में भेजा है, जिसमें 34 आइटी क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों के साथ जल्द ही समझौता होने की उम्मीद है. निवेश के लिए आने वाली आइटी क्षेत्र की कंपनियों में आइटी, आइटीइएस, इलेक्ट्राॅनिक सिस्टम डिजाइन एवं मैन्यूफैक्चरिंग, डेटा सेंटर, ड्रोन, लैपटाॅप बनाने वाली कंपनियों शामिल है, जो विभाग के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है. इन कंपनियों ने दिया है प्रस्ताव: विभाग के मुताबिक जय श्री टेक्नोलॉजीज, सुपरसेवा, एक्सेल डॉट, एवीपीएल सहित अन्य कंपनियां हैं, जो राज्य में निवेश करेंगी और इसके बाद राज्य में कंप्यूटर, लैपटॉप ड्रोन,सोलर पैनल आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की मैन्युफैक्चरिंग हो पायेगा. बिहार में निवेश करने पर मिलेगा यह लाभ : विभाग के मुताबिक अगर कोई कंपनी 100 करोड़ रुपये निवेश करती है, तो उसे 70 करोड़ रुपये तक इंसेंटिव के तौर पर लाभ मिलता है.अन्य राज्यों की तुलना में आइटी सेक्टर में निवेश करने पर मिलने वाला यह सबसे ज्यादा इंसेंटिव है. कंपनियों के साथ विभाग एमओयू करेगा.
संबंधित खबर
और खबरें