संवाददाता,पटना
बिहार में चलाये जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के 15 दिनों में ही 57.48 फीसदी वोटर फार्म फॉर्म जमा हो गये हैं. इस अभियान के दौरान वोटर फॉर्म जमा करने में अभी 16 दिन बाकी है. आयोग के निर्देश पर 25 जुलाई तक गणना फाॅर्म जमा कराया जायेगा.भारत निर्वाचन चुनाव आयोग द्वारा बुधवार की शाम छह बजे तक जारी रिपोर्ट के अनुसार 7,89,69,844 (लगभग 7.90 करोड़) मौजूदा मतदाताओं में से 4,53,89,881 वोटर फॉर्म जमा कराया जा चुका है. यह कुल वोटरों की संख्या का 57.48 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में ही 83,12,804 फॉर्म जमा किया गया है. एक दिन में 10.52 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. आयोग ने उम्मीद जतायी है कि यदि क्षेत्रीय स्तर पर यह गति बनी रहती है, तो तो शेष करीब 42.5 प्रतिशत गणना फॉर्म को तय समय- सीमा 25 जुलाई 2025 से पहले ही जमा कर लिया जायेगा. अस्थायी रूप से स्थानांतरित (माइग्रेटेड) मौजूदा मतदाता के लिए चुनाव आयोग द्वारा ऑनलाइन वोटर फॉर्म को डाउनलोड कर उसे भरकर संबंधित क्षेत्र के बीएलओ के पास पारिवारिक सदस्यों या किसी ऑनलाइन माध्यम (जैसे व्हाट्सएप आदि) द्वारा भेजने की सुविधा दी गयी है. इससे उनका नाम प्रारुप मतदाता सूची में शामिल हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान