Home बिहार पटना आपदा से बचाव के लिए मिलेगा 589 करोड़ रुपये

आपदा से बचाव के लिए मिलेगा 589 करोड़ रुपये

0
आपदा से बचाव के लिए मिलेगा 589 करोड़ रुपये

पटना. प्राकृतिक आपदाओं से राहत के लिए बिहार को 588.73 करोड़ मिलेगा.केंद्र सरकार ने इस सहायता राशि की स्वीकृति दी है.बाढ़, बादल फटने, भूस्खलन और चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित राज्यों के लिए यह राशि निर्धारित की गई है.उल्लेखनीय है कि आपदाओं के तुरंत बाद संबंधित राज्यों में केंद्र सरकार ने जान-माल की क्षति के त्वरित आकलन के लिए केंद्रीय दलों को भेजा था.बिहार में भी टीम आई थी.उन टीमों की रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार ने अतिरिक्त केंद्रीय सहायता को स्वीकृति दी है.इस राहत पैकेज से आपदा प्रभावित लोगों की सहायता की जा सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version