Patna News : पिछले साल पटना वीमेंस कॉलेज की 594 छात्राओं का हुआ प्लेसमेंट

पिछले साल पटना वीमेंस कॉलेज की ग्रेजुएशन की 512 और पीजी की 82 छात्राओं का प्लेसमेंट विभिन्न बैंकों, कंपनियों व स्कूलों में हुआ है. इस साल भी कॉलेज में बड़े स्तर पर प्लेसमेंट फेयर के आयोजन की तैयारी है.

By JUHI SMITA | April 15, 2025 6:20 PM
an image

संवाददाता,पटना : पटना वीमेंस कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं का हर साल विभिन्न कंपनियों की ओर से प्लेसमेंट किया जाता है. पिछले साल ग्रेजुएशन और पीजी फाइनल इयर की छात्राओं का विभिन्न कंपनियों की ओर से प्लेसमेंट किया गया. कंपनियों में टीसीएस, एसबीआइ लाइफ, बजाज एलायंस, कोटक महिंद्रा, सेंट्रल बैंक, आइपैक, एनडीटीवी, कनसेंट्रिक्स, टीच फॉर इंडिया आदि के अलावा शहर के विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूलों में छात्रओं का प्लेसमेंट हुआ है. ग्रेजुएशन की 512 और पीजी की 82 छात्राओं का इन जगहों पर प्लेसमेंट हुआ है. जल्द कॉलेज की ओर से इस साल बड़े स्तर पर प्लेसमेंट फेयर का आयोजन किया जायेगा, जिसका मकसद एक छत के नीचे प्लेसमेंट कंपनियों को लाकर छात्राओं को बड़े स्तर पर प्लेसमेंट दिलवाना है. इस साल सीआइएमपी की ओर से छात्राओं का प्लेसमेंट किया गया है. इसके साथ ही यहां से पासआउट हुईं छात्राएं अन्य राज्यों में अलग-अलग कॉलेजों में अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हैं. इनमें ग्रेजुएशन में 592 और पीजी में 19 छात्राएं शामिल हैं.

20 तक छात्राएं कर सकती हैं

आवेदन

पटना यूनिवर्सिटी की ओर से पीजी और पीएचडी फैकल्टी के लिए इसी महीने वार्षिक दीक्षांत का आयोजन किया जाना है. ऐसे में कॉलेज की ओर से छात्राओं के लिए नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में जिन छात्राओं का रिजल्ट एक फरवरी, 2024 से लेकर जनवरी, 2025 तक क्लियर हुआ है, वे इसके लिए आवेदन कर सकती हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है और दीक्षांत समारोह की फीस 300 रुपये है.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version