संवाददाता,पटना : पटना वीमेंस कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं का हर साल विभिन्न कंपनियों की ओर से प्लेसमेंट किया जाता है. पिछले साल ग्रेजुएशन और पीजी फाइनल इयर की छात्राओं का विभिन्न कंपनियों की ओर से प्लेसमेंट किया गया. कंपनियों में टीसीएस, एसबीआइ लाइफ, बजाज एलायंस, कोटक महिंद्रा, सेंट्रल बैंक, आइपैक, एनडीटीवी, कनसेंट्रिक्स, टीच फॉर इंडिया आदि के अलावा शहर के विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूलों में छात्रओं का प्लेसमेंट हुआ है. ग्रेजुएशन की 512 और पीजी की 82 छात्राओं का इन जगहों पर प्लेसमेंट हुआ है. जल्द कॉलेज की ओर से इस साल बड़े स्तर पर प्लेसमेंट फेयर का आयोजन किया जायेगा, जिसका मकसद एक छत के नीचे प्लेसमेंट कंपनियों को लाकर छात्राओं को बड़े स्तर पर प्लेसमेंट दिलवाना है. इस साल सीआइएमपी की ओर से छात्राओं का प्लेसमेंट किया गया है. इसके साथ ही यहां से पासआउट हुईं छात्राएं अन्य राज्यों में अलग-अलग कॉलेजों में अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हैं. इनमें ग्रेजुएशन में 592 और पीजी में 19 छात्राएं शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें