संवाददाता, पटना दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने 5जी इनोवेशन हैकाथॉन 2025 की घोषणा की है. यह छह महीने तक चलेगा, जिसका उद्देश्य सामाजिक और औद्योगिक चुनौतियों के समाधान के लिए अभिनव 5जी-संचालित समाधानों के विकास में तेजी लाना है. यह छात्रों, स्टार्टअप और पेशेवरों के लिए है. इसमें विजेता को 5 लाख रुपये तक का प्रथम पुरस्कार मिलेगा. मंत्रालय के मुताबिक इसके लिए 15 अप्रैल 2025 तक प्रस्ताव प्रस्तुत किये जायेंगे. एक अक्तूबर को अंतिम विजेता की घोषणा की जायेगी. विजेताओं को प्रथम स्थान के लिए पांच लाख रुपये, उप-विजेता के लिए तीन लाख रुपये और दूसरे स्थान के लिए 1.50 रुपये के पुरस्कार मिलेंगे. इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ विचार और सबसे नवीन प्रोटोटाइप को 50-50 हजार रुपये के पुरस्कार भी मिलेंगे. इसके अलावा 10 प्रयोगशालाओं को सर्वश्रेष्ठ 5जी यूज केस लैब्स के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र और सर्वश्रेष्ठ विचार के लिए एक प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें