साढ़े छह लाख बच्चों ने सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा में कराया नामांकन

साढ़े छह लाख बच्चों ने सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा में कराया नामांकन

By Mithilesh kumar | April 23, 2025 8:35 PM
an image

संवाददाता,पटना

बिहार के 38 जिलों के सरकारी स्कूलों की कक्षा एक में 646532 बच्चों ने दाखिला लिया है. इनकी आयु छह साल से कम है. ये दाखिले बिहार भर में चले कक्षा एक के लिए चले 22 दिनों के विशेष अभियान में किया गया है. इनमें सबसे अधिक बच्चों का दाखिले पूर्वी चंपारण में 45461 बच्चों के कराये गये हैं. सबसे कम नामांकन 3738 अरवल में हुआ. पटना जिले में नामांकन की संख्या 37128 रही.

आधिकारिक जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग की ओर से 1 से 15 अप्रैल के बीच नामांकन पखवाड़ा चलाया गया था. इस समयावधि के दौरान 357974 बच्चों के नामांकन किये गये थे. इसके बाद नामांकन पखवाड़ा की तिथि 7 दिन और 22 अप्रैल तक बढ़ा दी गई. इन सात दिनों में 2.88 लाख से अधिक बच्चों के स्कूल में नामांकन कराये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version