पटना में महाशिवरात्रि पर बड़ा हादसा, गंगा स्नान के दौरान 6 लोग डूबे, 1 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Patna News: पटना के कलेक्टर घाट पर महाशिवरात्रि के गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा हो गया. छह लोग डूब गए, जिनमें से दो को बाहर निकाला गया, लेकिन एक की मौत हो गई. लापता लोगों की तलाश जारी है. हादसे के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

By Anshuman Parashar | February 26, 2025 4:23 PM
an image

Patna News:पटना में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बड़ा हादसा हो गया. गंगा स्नान के दौरान कलेक्टरेट घाट पर स्नान कर रहे छह लोग डूब गए. इनमें से दो को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा अस्पताल में भर्ती है. बाकी लापता चार लोगों की तलाश के लिए प्रशासन और स्थानीय गोताखोरों की टीम जुटी हुई है. इस घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई.

घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी

महाशिवरात्रि के अवसर पर पटना के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी. शिवभक्त बड़ी संख्या में गंगा स्नान कर रहे थे, तभी केलक्ट्रेट घाट पर यह दर्दनाक घटना घटी. जैसे ही 6 लोग डूबे, घाट पर हड़कंप मच गया और लोग घबराने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को तुरंत तलाश अभियान में लगाया गया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

डूबे हुए 6 लोगों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन घाट पर अपने प्रियजनों की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया.

श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा प्रबंध

महाशिवरात्रि के मौके पर पटना के गंगा घाटों पर शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. भक्त गंगा स्नान कर मंदिरों में जलाभिषेक के लिए जा रहे हैं. हालांकि, इस घटना के बाद घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं. प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया गया था, लेकिन इस हादसे ने उन तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ये भी पढ़े: मुकेश सहनी को गच्चा देकर BJP में शामिल हुआ था ये नेता, अब नीतीश कैबिनेट में मंत्री पद की लेंगे शपथ

तलाश अभियान जारी

फिलहाल प्रशासन की ओर से गोताखोरों को लगाया गया है और NDRF की टीम को भी अलर्ट किया गया है. लापता लोगों की तलाश जारी है और प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि जल्द से जल्द उन्हें ढूंढा जा सके.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version