बिहार की 61 पंचायतें क्रिटिकल जोन में पहुंच

पीएचइडी ने बिहार के 8386 पंचायतों में भूजल स्तर का आंकलन किया है, जिसमें 61 पंचायत ऐसी हैं, जहां भूजल में तेजी से गिरावट हो रही है और यह क्रिटिकल जोन में पहुंच गयी हैं. आंकड़ों के मुताबिक बिहार शरीफ चार, हिलसा 31, गया एक, जहानाबाद सात, अरवल चार, सासाराम एक, भभुआ चार, मुंगेर चार, भागलपुर पूर्वी तीन एवं भागलपुर पश्चिम के दो पंचायत की स्थिति गंभीर है. इस कारण इन सभी पंचायतों में निगरानी बढ़ा दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 1:02 AM
feature

6313 पंचायतों में बढ़ायी गयी अधिकारियों की निगरानी संवाददाता, पटना पीएचइडी ने बिहार के 8386 पंचायतों में भूजल स्तर का आंकलन किया है, जिसमें 61 पंचायत ऐसी हैं, जहां भूजल में तेजी से गिरावट हो रही है और यह क्रिटिकल जोन में पहुंच गयी हैं. आंकड़ों के मुताबिक बिहार शरीफ चार, हिलसा 31, गया एक, जहानाबाद सात, अरवल चार, सासाराम एक, भभुआ चार, मुंगेर चार, भागलपुर पूर्वी तीन एवं भागलपुर पश्चिम के दो पंचायत की स्थिति गंभीर है. इस कारण इन सभी पंचायतों में निगरानी बढ़ा दी गयी है. इन पंचायतों में घट रहा है भूजल का स्तर विभागीय आंकड़ों के मुताबिक कुल 8386 में 6313 पंचायतों में भूजल का स्तर गिर रहा है. अगर गर्मी का प्रकोप इसी तरह से बढ़ता रहा, तो बाकी पंचायतों पर भी इसका असर पड़ेगा. वर्तमान में 40-50 फुट से अधिक पर 246 पंचायत, 30-40 फुट से अधिक पर 1045 पंचायत, नॉर्थ बिहार में 20-30 फुट से अधिक पर 692 पंचातय,साउथ बिहार के 1283 पंचायत और 20 फुट से अधिक पर 2986 पंचायतों में पानी मिल रहा है.इन सभी पंचायतों में अभी फिलहाल भूजल का स्तर घट रहा है. हर पंचायत में दो से सात फुट तक पानी नीचे गया है. विभाग ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि मई के शुरुआत में जब यह हाल है, तो मई अंत और जून के प्रथम सप्ताह में क्या हाल होगा. पंचायतों में बढ़ायी गयी चंलत टीम की गश्ती, हर दिन अधिकारी लेंगे इन पंचायतों का फीडबैक इन सभी पंचायतों में चंलत टीम की गश्ती बढ़ायी गयी है. टीम में मरम्मति दल के सदस्यों को भी शामिल किया गया है. चापाकल और हर घर नल का जल योजना से जुड़े सभी लाभुकों के घरों तक जायेंगे. साथ ही, अधिकारियों को इन पंचायतों में हर दिन फीडबैक लेने का निर्देश दिया गया है, ताकि किसी भी हाल में इन पंचायतों में जलापूर्ति में किसी सतर की गड़बड़ी नहीं हो.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version