पटना से सीधे जुड़ेगा 610 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे, झारखंड और बंगाल जाना होगा आसान

Bihar Expressway: पटना से अब झारखंड, बंगाल और उत्तर प्रदेश जाना आसान हो जाएगा. इसके लिए पटना का बनारस-कोलकाता एक्सप्रेसवे से सीधे जुड़ाव होगा.

By Anand Shekhar | February 8, 2025 2:03 PM
an image

Bihar Expressway: पटना से 610 किलोमीटर लंबा वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे अब सीधे जुड़ने जा रहा है. इस फैसले से झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश की यात्रा बेहद आसान हो जाएगी. इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने पटना-गया-डोभी और पटना-आरा-सासाराम को वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे से जोड़ने का फैसला किया है. इसके लिए जल्द ही केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा. इससे न सिर्फ राज्य के लोगों के लिए यात्रा आसान होगी, बल्कि व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा.

एक्सप्रेसवे से कैसे जुड़ेगा पटना

पटना-गया-डोभी रूट को गोसाईडीह के पास एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा. इसके लिए 11 किलोमीटर लंबी फोर लेन सड़क बनेगी. वहीं पटना-आरा-सासाराम रूट को तिलौथू में एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा. इसके लिए करीब 10 किलोमीटर नई फोर लेन सड़क बनेगी. एक तरफ पटना-गया-डोभी रूट से झारखंड और बंगाल जाना आसान हो जाएगा. वहीं दूसरी तरफ पटना-आरा-सासाराम रूट से उत्तर प्रदेश जाना भी आसान हो जाएगा.

सफर आसान और तेज होगा

वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे से यूपी, झारखंड और बंगाल की यात्रा आसान हो जाएगी. वाराणसी से कोलकाता की 14 घंटे की यात्रा सिर्फ 7 घंटे में पूरी की जा सकेगी. 6 लेन वाले इस एक्सप्रेसवे से हल्दिया बंदरगाह तक माल की आवाजाही आसान होगी, जिससे व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा.

Also Read: पटना में दिनदहाड़े फायरिंग, बेटे को स्कूल छोड़ लौट रहे पिता को मारी दो गोली

बिहार के चार जिलों से गुजरेगी वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे

वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे के निर्माण से बिहार का यूपी, झारखंड और बंगाल के साथ व्यापार बढ़ेगा. साथ ही स्थानीय किसानों और व्यापारियों को भी इसका लाभ मिलेगा. 610 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे का निर्माण 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है. जिसका करीब 160 किलोमीटर हिस्सा बिहार में होगा. जो राज्य के चार जिलों गया, औरंगाबाद, सासाराम और कैमूर से होकर गुजरेगा. यह एक्सप्रेसवे चंदौली से शुरू होकर बिहार में प्रवेश करेगा.

Also Read: Bihar News : CBI के रडार पर आए दिनेश अग्रवाल से ED कर सकती है पूछताछ, IRS अधिकारी और CA भी निशाने पर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version