संवाददाता,पटना बिहार में पांचवें चरणकी लोकसभा चुनाव में सबसे धनवान वाल्मीकीनगर लोकसभा सीट से राजद के उम्मीदवार दीपक यादव हैं. उनकी चल और अचल संपत्ति करीब 74 करोड़ रुपये से अधिक की है. पैसे वालों में दूसरे नंबर पर वैशाली लोकसभा सीट से लोजपा रामविलास की उम्मीदवार वीणा देवी हैं. इनके पास करीब 46 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति रही है. तीसरे नंबर पर महाराजगंज लोकसभा सीट से ओवेसी के दल के अखिलेश्वर प्रसाद सिंह हैं. इनकी संपत्ति करीब 36 करोड़ रुपये की है.एडीआर ने यह खुलासा किया है. वहीं सीवान लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार देवकांत मिश्रा की चल और अचल संपत्ति मात्र 18 हजार रुपये की है. ये पांचवे चरण के सबसे कम पैसे वाले उम्मीदवार हैं. बड़े आयकर दाताओं में पहले नंबर पर वाल्मीकीनगर के राजद उम्मीदवार दीपक यादव है. इन्होंने 2022-23 मे चार करोड़ 72 लाख रुपये का आयकर रिटर्न दाखिल किया है. इनकी स्वयं की आय करीब चार करोड़ रुपये रही. दूसरे नंबर पर वैशाली की लोजपा रामविलास की उम्मीदवार वीणा देवी रही. इन्होंने 2022-23 में एक करोड़ 28 लाख रुपये का आयकर रिटर्न दाखिल किया है. जबकि तीसरे नंबर पर वैशाली सीट से राजद उम्मीदवार विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला हैं. इन्होंने 2022-23 मे एक करोड़ 12 लाख रुपये का आयकर रिटर्न दाखिल किया है. सबसे अधिक कर्जदारों में वैशाली की वीणा देवी उपरी पायदान पर हैं. इनके उपर करीब करीब 16 करोड़ की देनदारी है. दूसरे नबर पर विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला हैं, जिनके उपर करीब सात करोड़ और तीसरे नंबर पर वाल्मीकीनगर के दीपक यादव हैं, जिनके उपर छह करोड़ रपये की देनदारी है.छठे चरण के 86 उम्मीदवारों में 26 उम्मीदवारों ने अपने शपथ पत्र में आपराधिक मामला होने की सूचना दी है. इनमें 22 पर गंभीर मामलों के आरोप हैं. 35 करोड़पति उम्मीदवार हैं और औसतन एक उम्मीदवार की संपत्ति तीन करोड़ 97 लाख रुपये है.चार उम्मीदवारों पर हत्या का मुकदमा चल रहा है. जबकि तीन पर हत्या के प्रयास के मुकदमा दर्ज हैं.
संबंधित खबर
और खबरें