एडीआर की रिपोर्ट, छठे चरण में वाल्कीमीनगर से राजद के दीपक यादव सबसे धनवान उम्मीदवार

एडीआर की रिपोर्ट, छठे चरण में वाल्कीमीनगर से राजद के दीपक यादव सबसे धनवान उम्मीदवार

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 1:43 PM
feature

संवाददाता,पटना बिहार में पांचवें चरणकी लोकसभा चुनाव में सबसे धनवान वाल्मीकीनगर लोकसभा सीट से राजद के उम्मीदवार दीपक यादव हैं. उनकी चल और अचल संपत्ति करीब 74 करोड़ रुपये से अधिक की है. पैसे वालों में दूसरे नंबर पर वैशाली लोकसभा सीट से लोजपा रामविलास की उम्मीदवार वीणा देवी हैं. इनके पास करीब 46 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति रही है. तीसरे नंबर पर महाराजगंज लोकसभा सीट से ओवेसी के दल के अखिलेश्वर प्रसाद सिंह हैं. इनकी संपत्ति करीब 36 करोड़ रुपये की है.एडीआर ने यह खुलासा किया है. वहीं सीवान लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार देवकांत मिश्रा की चल और अचल संपत्ति मात्र 18 हजार रुपये की है. ये पांचवे चरण के सबसे कम पैसे वाले उम्मीदवार हैं. बड़े आयकर दाताओं में पहले नंबर पर वाल्मीकीनगर के राजद उम्मीदवार दीपक यादव है. इन्होंने 2022-23 मे चार करोड़ 72 लाख रुपये का आयकर रिटर्न दाखिल किया है. इनकी स्वयं की आय करीब चार करोड़ रुपये रही. दूसरे नंबर पर वैशाली की लोजपा रामविलास की उम्मीदवार वीणा देवी रही. इन्होंने 2022-23 में एक करोड़ 28 लाख रुपये का आयकर रिटर्न दाखिल किया है. जबकि तीसरे नंबर पर वैशाली सीट से राजद उम्मीदवार विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला हैं. इन्होंने 2022-23 मे एक करोड़ 12 लाख रुपये का आयकर रिटर्न दाखिल किया है. सबसे अधिक कर्जदारों में वैशाली की वीणा देवी उपरी पायदान पर हैं. इनके उपर करीब करीब 16 करोड़ की देनदारी है. दूसरे नबर पर विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला हैं, जिनके उपर करीब सात करोड़ और तीसरे नंबर पर वाल्मीकीनगर के दीपक यादव हैं, जिनके उपर छह करोड़ रपये की देनदारी है.छठे चरण के 86 उम्मीदवारों में 26 उम्मीदवारों ने अपने शपथ पत्र में आपराधिक मामला होने की सूचना दी है. इनमें 22 पर गंभीर मामलों के आरोप हैं. 35 करोड़पति उम्मीदवार हैं और औसतन एक उम्मीदवार की संपत्ति तीन करोड़ 97 लाख रुपये है.चार उम्मीदवारों पर हत्या का मुकदमा चल रहा है. जबकि तीन पर हत्या के प्रयास के मुकदमा दर्ज हैं.

राजद के चार में चारों पर आपराधिक मामले,भाजपा के तीन पर आरोप

निर्दलीय नौ उम्मीदवार करोड़पति

तीन उम्मीदवार साक्षर

छठे चरण के 86 उम्मीदवारों में तीन उम्मीदवार साक्षर हैं. जबकि 12 उम्मीदवार आठवीं पास हैं. पांच हैं दसवीं पास, 12 हैं और 15 उम्मीदवार इंटर पास हैं. 23 उम्मीदवार स्नातक डिग्री धारी हैं और 17 उम्मीदवार पीजी डिग्रीधारी हैँ. दो उम्मीदवार पीएचडी डिग्रीधारी हैँ.

नौ उम्मीदवार पचीस से तीससाल की आयु के

छठे चरण में नौ उम्मीदवार की आयु पचीस से तीस साल के बीच की है.31 से 40 साल के उम्मीदवारों की संख्या 22 है. वहीं 41 से पचास साल के बीच के 24 तथा 51 से साठ साल उम्र के 20 उम्मीदवार हैं. 61 से 70 साल के सात और 71 से 80 साल के तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. महाराजगंज के कांग्रेस के 33 वर्षीय उम्मीदवार आकाश कुमार सिंह सबसे कम उम्र के दलीय उम्मीदवार हैं. इनकी संपत्ति करीब छह करोड़ रुपये की है. वहीं सीवान से राजद के 77 वर्षीय अवध बिहारी चौधरी छठे चरण में सबसे अधिक उम्र के उम्मीदवार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version