युवा कांग्रेस के रोजगार मेले में सात हजार युवाओं को मिला जॉब

भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से शनिवार को राजधानी पटना के ज्ञान भवन में मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया गया.

By RAKESH RANJAN | July 20, 2025 1:15 AM
an image

संवाददाता,पटना भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से शनिवार को राजधानी पटना के ज्ञान भवन में मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राज्यभर से आये हजारों युवा प्रतिभागियों ने शिरकत की. आयोजन के दौरान कुल 190 नामी-गिरामी कंपनियों ने भाग लिया जिनमें टाटा अलायन्स, फ्लिपकार्ट, जिप्टो, वोल्टास, टेक महिंद्रा, पेटीएम, आदित्य बिरला, हिटाची, अर्बन क्लैप जैसी कंपनियां प्रमुख थीं. मेले में 48,000 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया ,जबकि 20,000 से अधिक युवाओं का साक्षात्कार लिया गया. आयोजकों के मुताबिक 7,000 से अधिक युवाओं को मौके पर ही जॉब लेटर प्रदान किये गये. इसके अलावा कई उम्मीदवारों को अगले चरण के इंटरव्यू के लिए भी आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल हुए, जिनमें प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, एनएसयूआइ प्रभारी कन्हैया कुमार, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव, विधायक प्रतिमा दास, पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना और पूनम पासवान आदि मौजूद प्रमुख थे. इस अवसर पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि यह मेला राहुल गांधी के विजन का परिणाम है. भाजपा और डबल इंजन सरकार ने बिहार के युवाओं के लिए कुछ नहीं किया. विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने यह साबित कर दिया कि अगर नीयत सही हो तो परिवर्तन संभव है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version