पीपीयू में 13 विषयों में 77 अतिथि शिक्षकों का हुआ नवीनीकरण

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में मंगलवार को 13 विषयों के 77 अतिथि शिक्षकों का आगामी 11 माह के लिए नवीनीकरण किया गया

By ANURAG PRADHAN | July 22, 2025 8:52 PM
an image

– पीपीयू में प्राचार्यों और विभागाध्यक्षों की हुई बैठक – विश्वविद्यालय ने कॉलेजों से मांगी विषयवार शिक्षकों की रिपोर्ट संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में मंगलवार को 13 विषयों के 77 अतिथि शिक्षकों का आगामी 11 माह के लिए नवीनीकरण किया गया. इसकी अधिसूचना जल्द ही विश्वविद्यालय द्वारा जारी की जायेगी. मंगलवार को नवीनीकरण समिति द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया. उल्लेखनीय है कि नये सत्र शुरू होने के बाद, कुछ दिन पहले ही अतिथि शिक्षकों को नवीनीकरण की प्रत्याशा में कॉलेजों में पढ़ाने की अनुमति दी गयी थी. विश्वविद्यालय की ओर से आकलन किया जा रहा है कि किन-किन विषयों में स्थायी शिक्षक आ गये हैं. जिन कॉलेजों में जिस विषय के शिक्षकों के सृजित पद के अनुसार शिक्षक आ गये हैं. वहां से अतिथि शिक्षकों को दूसरे कॉलेजों में शिफ्ट किया जायेगा, जहां पर शिक्षकों की कमी है. इसकी सूची भी सभी कॉलेजों के प्राचार्यों, स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों से मांग कर अद्यतन किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार शहरी कॉलेजों में दो से तीन कॉलेजों को छोड़ दिया जाये, तो यहां लगभग विषयों में सृजित पद के अनुसार शिक्षक आ गये हैं. ग्रामीण कॉलेजों में कई विषयों में शिक्षकों की कमी है. पीपीयू के 26 अंगीभूत कॉलेजों खासकर ग्रामीण कॉलेजों के कई विषयों में अब भी शिक्षकों की कमी है. डीएसडब्लू प्रो राजीव रंजन ने बताया कि जिस कॉलेज में स्थायी शिक्षक नहीं होंगे, वहां पर अतिथि शिक्षकों का पदस्थापन किया जायेगा. इसकी रिपोर्ट एक से दो दिनों में तैयार हो जायेगी. इधर कुलपति प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवा का विस्तार किया गया है. आगे कॉलेजों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर जिन विषयों में शिक्षकों की जरूरत होगी, उन विषयों में रिक्तियों के आधार पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो एनके झा, सीसीडीसी प्रो रिमझिम शील, प्रो मनोज कुमार, ओएसडी डॉ शोला चंद्रा, डॉ रंजन कुमार, डॉ मुकेश कुमार सहित पदाधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version